मध्यप्रदेश इंदौर के बाणगंगा इलाके में छेड़छाड़ के शक में चूड़ीवाले की पिटाई के मामले पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। औवेसी ने ट्वीट कर चूड़ीवाले को पीटने को गोडसे की हिंदूवादी सोच का नतीजा बताया है। इस पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विघटन की राजनीति करने वाले देशद्रोही हैं। उनकी औकात नहीं है कि मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाए। उन्होंने कहा कि ओवैसी छोटे और तुच्छ नेता हैं। एक वर्ग को खुश करने का काम करते हैं। मध्य प्रदेश शांति का टापू है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण करने वाले लोग बवाल खड़ा करते रहते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे हैं। चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फर्क नहीं रहा। उन्होंने कहा कि एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘विराट हिंदुत्वादी’ खुद को ‘विराट’ महसूस करवाने के लिए कभी किसी फकीर मुसलमान को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्‌ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है। ये कम-ज़र्फी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैंसर की तरह फैलती रहेगी।

इस मामले पर मंत्री सारंग ने कहा कि गलत एक्शन को छिपाने वाली कांग्रेस और तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले लोग रिएक्शन पर बवाल खड़ा कर देते हैं। इंदौर की घटना में उस व्यक्ति ने 13 साल की बेटी के साथ बदसलूकी की। जब उसकी पड़ताल की गई तो उसके पास दो से तीन आधार कार्ड मिले। उसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। इसके बाद जो रिएक्शन हुआ, उस पर भी कार्रवाई हुई।

कांग्रेस महिला उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण देती है: सारंग

सारंग ने कहा कि ओवैसी, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के चंद नेता उस व्यक्ति पर बात कर बचाने की कोशिश करेंगे तो यह मध्य प्रदेश में नहीं होगा। मध्य प्रदेश में संविधान प्रदत्त व्यवस्था चलेगी। यदि किसी भीड़ ने किसी व्यक्ति को मारा तो उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ, लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने किसी बच्ची के साथ बदसलूकी की है तो संविधान कहता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए और वो हुआ है। कांग्रेस ने हर समय महिला उत्पीड़न करने वाले को सरंक्षण देने का काम किया है।

वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रहे एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने ओवैसी के ट्वीट पर कहा कि ओवैसी को मध्यप्रदेश में आने की कोई जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश में मुसलमानों को भड़काने के लिए मियां दिग्विजय सिंह ही काफी हैं।