स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची में एक करोड़ तीन लाख रु से अधिक राशि के कार्यों का किया भूमिपूजन |
उन्होंने कहा कि कल 28 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जिनके पास अपना पक्का मकान नही था। गरीबी और निर्धनता के कारण अपने सपनों का आशियाना बनाने में असमर्थ थे। अपने परिवार के साथ झोपड़ी, कच्चे मकान में रहने के लिए विवश थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर पक्के मकान का सपना साकार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची में अब तक 396 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं जिनमे से अनेक का काम पूर्ण हो गया है और हितग्राही अब पक्के घरों मेंअपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। प्रत्येक गरीब परिवार का पक्के मकान का सपना साकार होगा।
स्वास्थ्य मंत्रीडॉ चौधरी ने कहा कि कोई भी गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। इसी प्रकार मरीजों के त्वरित और बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया। आयुष्मान योजना के माध्यम से मरीजों के निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का इंतजाम किया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ साथ जिले में भी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
इन कार्यों का किया भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के तहत सॉची स्थित वार्ड क्रमांक 13 डॉ हेडगेवार कॉलोनी में 62 लाख रू की लागत से नाला निर्माण कार्य तथा पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन किया गया। साथ ही डे एन यू एल एम योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 स्थित बस स्टैण्ड परिसर में 29.45 लाख रू की लागत से बनने वाले रैन बसेरा, वार्ड नं 13 में ही 7.17 लाख रु लागत से नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 04 में 2.67 लाख रु की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य और वार्ड क्रमांक 11 में 2.41 लाख रु की लागत से सीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके अतिरिक्त सांची में सॉची में 11 लाख रू की लागत के एमआरएफ निर्माण कार्य और वार्ड क्रमांक 01 स्थित शमशान घाट में 9.76 लाख रु प्रगतिरत हैं। कार्यक्रम में एसडीएम श्री एलके खरे, पीओ डूडा श्री पीके चावला, श्री दातार सिंह मीणा, श्री संतोष मिश्रा, श्री मनोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.