नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने जातिगत आधार पर जनगणना का समर्थन किया है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'संविधान संशोधन बिल आ रहा है।पिछड़ी जातियों को लेकर राज्यों को अधिकार मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी जातियों को लड़ा देती है।कभी कहा-कुर्मी अधिक है तो कभी कहा-लोध अधिक है तो कभी निषाद कहा। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष ने कहा कि यह जानकारी जरूरी है। हम चाहते हैं जाति के आधार पर जनगणना हो। सभी की यह मांग है। 
उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की ओर से आज तक जो भी फैसले हुए है चाहे वह नोटबंदी हो या कोई और, उससे जनता को परेशानी ही हुई है। अखिलेश ने सवाल किया कि नोटबन्दी से क्या करप्शन खत्म हो गया, कालाधन आ गया। यूपी का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि ओबीसी पर सबसे अधिक धोखा बीजेपी ने दिया है। पिछडों के नाम पर वोट लिया और किसको मुख्यमंत्री बनाया? 79 हजार टीचर मांग कर रहे है कि उनके आरक्षण को सही तरीके लागू हो जाए।
एक अन्‍य सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सभी का सम्मेलन कर रही है किसी एक का नहीं। सबको एक साथ लाया जाए। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्‍होंने कहा कि बहुत सारे छोटे दलों के साथ गठबंधन रहेगा। यूपी सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय कब दोगुनी होगी, योगीजी से कोई यह सवाल नहीं पूछता।