पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से फिर एक 06.47 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म ( जेम क्वालिटी ) वाला यह नायाब हीरा जरुआपुर निवासी प्रकाश मजूमदार को मिला है। श्रमिक प्रकाश मजूमदार को जरुआपुर स्थित खदान में विगत 5 माह से हीरा खोज रहा था। शुक्रवार को जब उसे कंकड़ पत्थरों के बीच 06.47 कैरेट वजन का चमकदार बड़ा हीरा मिला तो वह खुशी से झूम उठा और वह नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इस बेशकीमती हीरा को जमा करा दिया है।
इस हीरा को देखने के लिये पन्ना के हीरा कार्यालय में आज मीडियाकर्मियों सहित आम लोगों की भी भीड़ लगी रही। हीरा पारखियों द्वारा 06.47 कैरेट के इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा पारखियों का कहना है कि उज्जवल हीरे में कुछ दाग होने के कारण इसकी कीमत का यही अनुमान लग रहा है। हीरा जमा करने के बाद उन्होंने कहा कि हीरा के रूप में उन्हें धरती माता का आशीर्वाद मिला है।
पन्ना की उथली खदान में मिला हीरा
गौरतलब है कि पलक झपकते ही रंक से राजा बनने का चमत्कार यदि कहीं घटित होता है तो वह रत्नगर्भा पन्ना जिले की धरती है। इस धरती की यह खूबी है कि अचानक ही यहां पर कब किसकी किस्मत चमक जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ 27 अगस्त शुक्रवार को श्रमिक प्रकाश मजूमदार को जरुआपुर स्थित खदान में घटित हुआ है वह हर रोज की तरह खदान से चाल निकालकर उसको बीन रहा था।
जरुआपुर क्षेत्र के स्थित निजी भूमि वाली इस हीरा खदान में उन्हें हीरा मिला, जिसे वह हीरा लेकर सीधे हीरा कार्यालय आ गये। हीरा अधिकारी इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दी जायेगी। जरुआपुर की खदान में प्रकाश ने हीरा खदान लगा रखी थी
Please do not enter any spam link in the comment box.