शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित पॉश टाउनशिप निवासी सतीश पाराशर बुधवार सुबह अपनी कार नंबर RJ14 CX-9937 से किसी काम से निकले थे। सतीश घर से कुछ दूर स्थित मामा माणिकचंद पत्रकार कॉलोनी के गेट पर पहुंचे थे कि अचानक धमाके के बाद कार में आग लग गई।

चंद सेकेंड में आग पूरी गाड़ी में फैल गई। सतीश ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गया। इस पर उन्होंने अंदर से कांच फोड़ा और कार का गेट बाहर से खोलकर बाहर निकले। समय रहते वह बाहर आ गए नहीं तो वह भी आग की चपेट में आ जाते।

वहीं, सड़क पर खड़ी कार में आग लगते देख वहां से निकल रहे लोगों ने मिट्‌टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

1 महीने में जलीं 6 कार

सड़क पर दौड़ती कार में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते एक महीने में 6 कार शहर की सड़कों पर अचानक आग लगने की शिकार हुई है। सभी पेट्रोल गाड़ियां थीं।