भोपाल में घूम रही धोखेबाजो की टीमजॉब देने का करते हैं वादा और लूटते हैं युवाओं
Type Here to Get Search Results !

भोपाल में घूम रही धोखेबाजो की टीमजॉब देने का करते हैं वादा और लूटते हैं युवाओं

भोपाल में घूम रही धोखेबाजो की टीम
जॉब देने का करते हैं वादा और लूटते हैं युवाओं 
दैनिक सांची एक्सप्रेस अभिषेक मालवीय
भोपाल/ प्रदेश में आए दिन युवाओं के साथ नौकरी देने के नाम पर धोखा धड़ी का आलम जोरो शोरो पर चल रहा और आज के युवा नौकरी का नाम सुनते ही हजारों लाखों रुपए देने को तैयार हो जाते हैं ऐसा ही मामला भोपाल से सामने आ रहा है जहां फस्ट फ्लोर 146 मिनाल मॉल जे के रोड भोपाल स्थित ऑफिस मैं कई दिनों से धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा था जहां पर 700 से अधिक युवाओं को जॉब दिलाने के नाम पर 3000 से 5000 तक रुपए लिए गए और ऑफिस को बंद कर कर भाग गए आधार कार्ड भी फर्जी मकान मालिक को जमा किया गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले देवनगर के निवासी देवेश धाकड़ ने अपनी आपबीती सुनाई कहां की 15/08/2021 को निखिल धंवर,गोरवेन्द्र एवं नितिन अरोरा द्वारा मुझे इस नंबर से  9660912595 / 7610571912 कॉल किया गया और कहां गया कि जॉब उपलब्ध है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड हेतु इंटरव्यू दिनांक 17/08/2021 को आना है बताए गए पते पर देवेश धाकड़ इंटरव्यू देने के लिए फस्ट फ्लोर 146 मिनाल मॉल जेके रोड भोपाल स्थित "ड्रीम मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड" नामक कंपनी के ऑफिस पहुंचा और सबसे पहले मेरा रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें मुझसे 720 जमा करवाए गए और इसके बाद मेरा दो बार इंटरव्यू लिया गया एक फोन के माध्यम से दूसरा सामने बैठा कर जिसके बाद उनके द्वारा जॉब कंफर्म करी गई और कहां गया कि 13500 प्रति माह के वेतन पर आपको सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा और जॉइनिंग के लिए 26/08/2021 की डेट दी गई एवं उनके द्वारा कहा गया कि दो-तीन दिन में जॉइनिंग लेटर आ जाएगा और फिर आपको 1999 रुपए सिक्योरिटी अमाउंट के रूप में जमा किए जाएंगे और जैसे ही आप की पहली सैलरी आती है उसमें यह राशि वापस कर दी जाएगी और 18/08/2021 को मुझे इस ESA PVT.LTD pvtltdesa22@gmail.com जीमेल द्वारा जॉइनिंग लेटर भेज दिया गया और मैं जीमेल पर यह जॉइनिंग लेटर देखकर 20/08/2021 को वापस उनके ऑफिस फस्ट फ्लोर 146 मिनाल मॉल जेके रोड भोपाल पहुंचा और फिर इनके द्वारा मुझसे 1999 रुपए की राशि ली गई टोटल मेरे 2720 रुपए जमा हो चुके थे और फिर मैं वापस अपने घर आ गया और इन की बताई हुई तारीख का इंतजार करने लगा जैसे ही आज तारीख 26/08/2021 आई और मैं ट्रेनिंग के लिए इनके ऑफिस पहुंचा तब जाकर पता चला कि ऑफिस बंद हो गया है और करीब 700 से अधिक युवा ऑफिस के सामने खड़े है क्योंकि उनके द्वारा भी यह राशि जमा करवाई गई थी और उनसे भी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी
उनके द्वारा मुझे जॉइनिंग लेटर भी भेजा गया जिस पर कोई भी विश्वास कर लेगा और जो जो राशि जमा हुई उसकी बाकायदा सील साइन सहित रसीद भी दी गई मकान मालिक को भी एक फर्जी आधार कार्ड मैं ब्लैक एंड वाइट फोटो लगाकर दिया गया जिससे उन लोगों को पहचानना मुश्किल हो
MP 24x7 NEWS
देश प्रदेश के सभी युवाओं से निवेदन करता है कि ऐसी फ्रॉड कंपनियों से दूर रहें और अगर कहीं ऐसी कंपनियां आप देखते हैं जो आपसे पैसे लेकर जॉब देने का वादा करती हैं तो उनकी सूचना नजदीकी थाने में करें ताकि उनको पहचान कर उन पर उचित कार्रवाई की जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------