![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/4-2.jpg)
नाशिक। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उबरते महाराष्ट्र में अनलॉक जारी है. राज्य के कई हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का असर बढ़ता नजर आ रहा है. खबर है कि राज्य के नाशिक में डेल्टा वेरिएंट से 30 लोग संक्रमित हो गए हैं. 28 मरीज ग्रामीण इलाकों में से हैं. फिलहाल, डेल्टा वेरिएंट का पता चलने के बाद इन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है. इन मामलों के सामने आने के बाद ग्रमीण इलाकों में कोविड से जुड़ी पाबंदियों को सख्त किया गया है. साथ ही लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
Please do not enter any spam link in the comment box.