काबुल । अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से पैर पसार रहा है,इस देखकर अमेरिका ने आशंका जाहिर है कि विद्रोही संगठन 1-3 महीने में राजधानी काबुल पर कब्जा कर सकता है। यह अमेरिकी इंटेलिजेंस की ओर से पहले लगे अनुमानों से काफी पहले हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में जून के मुकाबले स्थिति काफी बदतर हो गई है। जून में अमेरिकी इंटेलिजेंस ने अनुमान लगाया था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के 6-12 महीनों के बाद तालिबान का काबुल पर नियंत्रण हो सकता है।
ताजा इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार सबकुछ गलत दिशा में जा रहा है।'विदेशी सुरक्षाबलों की वापसी के साथ अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच जंग तेज हो गई है। तालिबान ने ग्रामीण इलाकों के बड़े हिस्से पर कब्जा के बाद बड़े शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं। वॉइट हाउस की प्रवक्ता जेन पसाकी ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि तालिबान काबुल या पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर ले।
तालिबान ने उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत पर कब्जा करने का दावा किया है। तालिबान ने बयान जारी कर दावा किया है कि उसने बदख्शां प्रांत की राजधानी फायजाबाद पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने शहर में स्थित प्रशासनिक इमारत, पुलिस मुख्यालय, स्थानीय खुफिया विभाग, और अन्य इमारतों पर कब्जा करने का दावा किया है।

SOURCE - https://pradeshlive.com/news.php?id=contrary-to-us-estimates-taliban-is-rapidly-gaining-foothold-in-afghanistan-311082