छिंदवाड़ा का एक परिवार बिखरा, अब जांच में जुटे अफसर, तीन गंभीर घायल नागपुर रेफर
Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा का एक परिवार बिखरा, अब जांच में जुटे अफसर, तीन गंभीर घायल नागपुर रेफर

 


छिंदवाड़ा  रक्षाबंधन पर हंसी-खुशी छोटा तालाब घूमने निकला परिवार बैलून सिलेंडर में हुए विस्फोट से बिखर गया। हादसे में पति को खो चुकी रूबा और दोनों बच्चे भी घायल हुए हैं। बच्ची की हालत खतरे से बाहर है, जबकि पत्नी रूबा और बेटे की हालत गंभीर होने पर रविवार रात को नागपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पुलिस, नगर निगम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम जांच में जुट गई है। सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा में रक्षाबंधन के दिन छोटा तालाब पर बैलून सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे में बैलून बेचने वाले शेख स्माइल (70) और रेलवे में खलासी धनबाद निवासी ताजुद्दीन अंसारी की मौत हो गई, जबकि उनकी चार साल की बच्ची और 9 साल के बेटे बिस्मल का दाहिना कंधा चोटिल हो गए। पत्नी रूबा परवीन की आंख और सुरेश यादव के पैर में चोटें आई हैं।

बैलून लेने गया था, पैर का पंजा गवां बैठा

हादसे में पंजा गवां चुके सुरेश यादव ने बताया कि वह रक्षाबंधन के दिन अपने परिवार के साथ राखी खरीदने के लिए आए थे, तभी बच्चे बैलून खरीदने की जिद करने लगे। वह बैलून की दुकान पर पहुंचे ही थे कि सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सुरेश ने बताया की दो पल के लिए उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था, तथा उनके कान सुन्न हो गए थे। हमें बेसुध हालत में अस्पताल लाया गया। उनका एक पंजा जख्मी हो गया है। सोमवार को उन्हें भी नागपुर रेफर किया गया है।

पत्नी और बच्चों के साथ आए थे घूमने

रेलवे में खलासी ताजुद्दीन अंसारी रक्षाबंधन का अवकाश होने पर पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर छोटा तालाब घूमने आए थे। इस दौरान बैलून सिलेंडर में विस्फोट होने से अपनी जान गवां बैठे। इस हादसे में मोहम्मद ताजुद्दीन अंसारी बुरी तरह घायल हो गये थे, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि अंसारी परिवार की छोटी 4 साल की बच्ची को भी हल्की चोंट आई है। इसका प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है जो सुरक्षित बताई जा रही है। 9 साल के बेटे बिस्मल का दाहिना कंधा जख्मी होने और पत्नी की रूबा परवीन की आंख के पास चोंट होने की वजह से दोनों को रविवार रात 10 बजे जिला अस्पताल से नागपुर रेफर कर दिया गया।

पता कर रहे है ब्लास्ट का कारण

पुलिस का कहना है कि अक्सर पुराने सिलेंडर में विस्फोट होने के ज्यादा चांसेस होते हैं, ऐसे में हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ सिलेंडर में भरी गई गैस रिफलिंग संबंधी तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------