![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/26-29.jpg)
जबलपुर। नगर निगम मानस भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राही संवाद कार्यक्रम में ६८८ हितग्राहियों को ६ करोड़ ८० लाख रूपये का लाभांश वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य, सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता तथा केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू, अंचल सोनकर, पूर्व महापौर डॉ. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, के विशिष्ट आतिथ्य में fिकया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एवं निगमायुक्त संदीप जीआर भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभांश वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, निगमायुक्त संदीप जीआर, अपर आयुक्त परमेश जलोटे, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल, एवं सहायक नोडल अधिकारी सुनील दुबे, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉं. गिरीश मेराल ने किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.