Editor in Chief Abhishek Malviya Vidisha
विदिशा जिले के ग्राम पंचायत बरखेड़ा गंभीर के राशन वितरण केंद्र में रात को चोरी हुई । गांव के कुछ लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर सेल्समैन को लगाया फोन उसने आकर देखा कि राशन वितरण केंद्र दुकान का ताला टूटा हुआ है फिर वह ग्यारसपुर के थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई । 11:30 बजे लगभग पुलिस पहुंची । पुलिस को सेल्समैन सुरेंद्र लोधी द्वारा बताया कि गेहूं की 207 बोरियों थी जिसमें से गेहूं की 7 बोरियों की कमी पाई । इसके बाद पुलिस वालों ने कार्रवाई आगे बढ़ाई और गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की लोगों का कहना है कि उन्होंने कुछ नहीं देखा ओर ना ही कुछ सुना ।
सबूत के तौर पर पुलिस टुटा हुआ ताला ले गई ।
Please do not enter any spam link in the comment box.