बिलासपुर । एक महिला प्रोफेसर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि डॉ सीवी रामन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला  ने पेमेंट देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और उनका साथ विश्वविद्यालय के डिस्टेंस डायरेक्टर अरविंद तिवारी ने दिया। महिला ने शिकायत में बताया कि वो कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं. उसके इंकार करने पर वे उसे प्रताडि़त करते हैं।
पीडि़त महिला प्रोफेसर की शिकायत के बाद दोनों आरोपी  के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी डॉ सीवी रामन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला और डिस्टेंस के डायरेक्टर अरविंद तिवारी है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,34 और 345्र के तहत केस दर्ज किया गया है.
मामले के जांचकर्ता ने बताया कि महिला ने शिकायत में बताया है कि रजिस्ट्रार के द्वारा पहले भी कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया गया मना करने पर यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस डायरेक्टर अरविंद तिवारी द्वारा रजिस्ट्रार के साथ संबंध बनाने के लिए महिला प्रोफ़ेसर पर दबाब बनाया गया फिलहाल यह घटना 2 महीने पहले की है सूत्रों की माने तो मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस का आरोपियों को खुला सरंक्षण मिला जिसके चलते पुलिस के बिना गिरफ्तार किए आरोपियों को कोर्ट से एंट्रीसेपेट्री बेल मिल गयी हमेशा सुर्खियों में रहने वाला सीवी रामन विश्वविद्यालय एक बार फिर  इस मामले को लेकर सुर्खियों में है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Source - https://pradeshlive.com/news.php?id=female-professor-accuses-cv-raman-university-registrar-of-having-physical-relationship-310908