Updated on 8 Aug, 2021 09:00 PM IST BY PRADESHLIVE.COM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. वहीं दूसरी तरफ मायावती (Mayawati) की नजर दलितों के साथ ही अगड़ों पर है. सोमवार को बसपा अमरोहा और संभल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से सियासी तीर साधेगी तो कानपुर नगर से सपा के OBC सम्मेलन की शुरुआत होगी.
मिशन 2022 के लिए सपा का OBC सम्मेलन
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप सोमवार को अगस्त क्रान्ति दिवस से प्रदेश के जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेंगे. सपा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके तहत 9 अगस्त को कानपुर नगर, 10 अगस्त को फूलन देवी के जन्मदिन के अवसर पर जालौन जिले में स्थित उनके गांव में, 11 अगस्त को झांसी, 12 अगस्त को महोबा, 13 अगस्त को हमीरपुर और 14 अगस्त को कानपुर देहात में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. 15 अगस्त को फतेहपुर के जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का समापन होगा.
बसपा की SC के साथ अगड़ों पर भी निगाह
दूसरी तरफ बसपा (BSP) द्वारा अगड़ी जातियों के वोट को पाले में करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जारी हैं. बसपा का 31 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण जारी है. बसपा की तरफ से दूसरे चरण में 24 जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया जा रहा है. अभी तक बसपा की तरफ से दूसरे चरण में 15 जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया जा चुका है. मथुरा, आगरा, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, हाथरस, शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया जा चुका है.
Please do not enter any spam link in the comment box.