![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202010/RahulGandhi-1.jpg)
नई दिल्ली । शनिवार को हरियाणा में किसानों पर हुई "बर्बरता" को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!' इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक जख्मी किसान की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें सफेद कुर्ता-पायजामा पहने किसान के माथे से खून निकल रहा है, और उसके पूरे कपड़े खून में लाल हो रखे हैं।
राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर इस तरह लाठीचार्ज करना सरासर गलत है।' अरविंद केजरीवाल ने भी दो किसानों की तस्वीरें लगाई हैं, उनके कपड़े भी खून से सने हुए हैं और उनके माथे से खून निकलता हुआ दिख रहा है।
ज्ञात रहे कि हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को अन्य किसान करुक्षेत्र समेत अन्य जगहों पर सड़क पर उतर आए। पुलिस कार्रवाई से गुस्साएं किसानों ने हरियाणा भर में कई रास्तों को बंद कर दिए हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-अमृतसर राजमार्ग पर, कुरुक्षेत्र में सड़कों पर यातायात बाधित हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.