कांग्रेस के दौर में एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या देश बेच रहे थे? : स्मृति ईरानी
Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस के दौर में एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या देश बेच रहे थे? : स्मृति ईरानी

 


नई दिल्ली । केंद्र की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन  पर राहुल गांधी  की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि 70 साल की आजादी में जिस जिले में सांसद ने एक जिला अस्पताल तक नहीं बनाया...15 साल तक वे खुद सांसद रहे...वे प्रधानमंत्री जी को हिदायत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिक्कत इस बात की है कि छह लाख करोड़ रुपये इस डिसइन्वेस्टमेंट से आएगा। जब इनके कार्यकाल में ही एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ, तब क्या कहेंगे, क्या उस समय वे देश बेच रहे थे?
स्मृति ईरानी ने कहा "गुलाम वे हैं जो आज भी एक परिवार के लिए काम करते हैं। गुलाम वे हैं जो एक परिवार के आश्रय के लिए काम करते हैं। 70 साल की आजादी में जिस जिले में सांसद ने एक जिला अस्पताल तक नहीं बनाया...15 साल तक वे खुद सांसद रहे...वे प्रधानमंत्री जी को हिदायत दे रहे हैं।" 
उन्होंने कहा कि देश मे जब कोरोना आया तब देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी। लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की अगुआई में ये बनना शुरू हुआ। 
ज्ञात रहे कि कांग्रेस  पार्टी ने कल घोषित केंद्र की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर आज कड़ा प्रहार किया। कांग्रेस ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य "दो-तीन निजी खिलाड़ियों" की मदद करना है। उसने साथ ही भाजपा के इस आरोप का विरोध किया कि कांग्रेस के शासन में भारत में कोई विकास नहीं हुआ। मुद्रीकरण योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप "केवल कुछ व्यवसाय बचे रहेंगे" और रोजगार के अवसर कम हो जाएंगे।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा, "मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि देश क्या बेच रहा है और कौन सी संपत्ति किसके पास जा रही है।" उन्होंने कहा कि, "यह 2 से 3 निजी खिलाड़ियों को बेचा जा रहा है...मैंने कोरोना पर बात की, आप सभी हंसे और आपने देखा, और मैं यह कह रहा हूं कि इसका इस देश के भविष्य पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।"

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------