भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविदंपुरा थाना इलाके मे स्थित एसबीआई कस्तूरबा अस्पताल शाखा में बैखौफ बदमाशों ने सेंधमारी की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि बदमाश अपनी कोशिश मे कामयाब नहीं हो सके। अज्ञात आरोपी स्ट्रांग रूम की खिड़की तोड़कर भीतर घुसना चाहते थे, लेकिन वह खिड़की नहीं तोड़ पाए। बताया गया है कि जिस खिड़की को बदमाशो ने तोडने की कोशिश की उसके पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, लेकिन बदमाशों ने उसका कनेक्शन काट दिया था। घटना मे गोविंदपुरा पुलिस बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जॉच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके मे स्थित कस्तूरबा अस्पताल में एसबीआई की ब्रांच है। 23 अगस्त की सुबह हर रोज की तरह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे, तो उन्हे पता चला कि स्ट्रांग रूम की खिड़की को बाहर से तोड़ने का प्रयास किया गया है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक संदीप हंसदा को दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पडताल कि जिसमे पता चला कि बदमाशों ने खिड़की तोड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया था। मामले मे पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए उनकी सुरगाशी के प्रयास कर रही है।