फंसे लोगों को निकालने काबुल पहुंचा यूक्रेन का विमान हुआ हाईजैक, ले जाया गया ईरान
Type Here to Get Search Results !

फंसे लोगों को निकालने काबुल पहुंचा यूक्रेन का विमान हुआ हाईजैक, ले जाया गया ईरान

 


काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच खबर है काबुल में यूक्रेन के विमान को हाईजैक (Ukrainian Plane Hijacked) किया गया है और उसे ईरान ले जाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने दावा किया है कि यूक्रेन का विमान अपने नागरिकों को निकालने के लिए काबुल (Kabul) पहुंचा था, जिसे अज्ञात लोगों ने हाइजैक कर लिया है.

हाईजैक के बाद ईरान ले जाया गया है विमान
यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने कहा, 'यूक्रेन का ये विमान रविवार को हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद मंगलवार को इस विमान को ईरान ले जाया गया है, जिसमें अज्ञात लोग सवार हैं.' उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं हमारे नागरिकों के निकासी का प्लान भी सफल नहीं हो पाया, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए थे.

हथियारों से लैस थे अपरहणकर्ता
यूक्रेन के मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने बताया कि अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि विमान को किसने हाईजैक किया है और उसे वापस पाने के लिए यूक्रेन की सरकार ने क्या कदम उठाया है. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि यूक्रेनी नागरिक काबुल से कैसे वापस आए.
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------