होशंगाबाद  वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को होशंगाबाद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया। यहां ग्राउंड फ्लोर के बजाय पहली मंजिल पर वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया। लोगों को सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग और दिव्यांगों को हुई। कुछ बुजुर्ग तो खुद ही धीरे-धीरे चढ़कर ऊपर पहुंचे, तो कुछ दिव्यांग, बुजुर्गों को उनके परिवार वाले टांगाटोली करके ले गए। तब कहीं टीका लग सका।

सोमवार को जिले में 74 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। जिला मुख्यालय पर 3 केंद्रों पर कोवीशील्ड और एक केंद्र पर कोवैक्सिन लगाई गई। होशंगाबाद में नेहरू पार्क के पास स्थित आदिवासी हॉस्टल में पहली मंजिल पर कोवीशील्ड लगाई गई। यहां बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे। जगह कम होने से कतार सड़क किनारे तक आ गई।

केंद्र में पहली मंजिल पर वैक्सीनेशन होने से कुछ महिला-पुरुष और दिव्यांगाें को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ बुजुर्ग व दिव्यागों को परिजन हाथों से उठाते हुए ले जाते नजर आए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़ ने बताया कि स्कूल चालू होने से वैक्सीनेशन केंद्र छात्रावास में बनाया गया। बुजुर्ग, दिव्यांगों को बाहर ही आकर टीका लगाने के निर्देश हैं। पालन क्याें नहीं हुआ, इसे मैं दिखवाती हूं। कोशिश रहेगी कि अगली बार केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही बने।

630 लोगों को लगा टीका

होशंगाबाद आदिवासी छात्रावास में 600 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवाने भीड़ लगी रही। 630 लोगों को वैक्सीन लगी। जिले में 19800 वैक्सीन का लक्ष्य था। शाम तक 20 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगी।

https://pradeshlive.com/news.php?id=center-built-on-the-first-floor-in-hoshangabad-the-elderly-and-the-disabled-had-to-be-taken-away-to-get-vaccinated-309370