जयपुर । रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलने के कारण रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए रविवार को महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी महिलाओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन को अतिरिक्त बसें तक लगानी पड़ी है. लगभग प्रत्येक रूट पर सभी बसें खचाखच भरी हुई चली। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर राज्य सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया महिलाओं ने भी इसका खास मौके का भरपूर फायदा उठाया. सरकार से मुक यात्रा के रूप में मिले इस तोहफे पर महिलाओं ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सिंधी कैंप बस स्टैंड वर जहां पुरुषों को टिकट दिया जा रहा था, वहीं महिलाओं को शून्य राशि का टिकट दिया गया जयपुर से अजमेर रूट पर तो बसों में पैर रखने की जगह तक नहीं बची राज्य सरकार ने महिलाओं को राजस्थान की सीमा के अंदर रोडवेज बसों में राजस्थानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रात 11 बजे से ही महिलाओं का परिवार के साथ पहुंचना शुरू हो गया था. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन को अतिरिक्त बसें लगानी पड़ी. दूसरी ओर सुबह होने के साथ ही महिलाओं की अधिक भीड़ उमड़ पड़ी. इस पर रोडवेज प्रशासन ने जयपुर डिपो के अलावा आसपास के डिपों से अतिरिक्त बसें मंगवाई.  मुफ्त यात्रा के चक्कर में उमड़ी महिलाओं की भीड़ के दौरान कोरोना गाइड लाइन टूटती हुई दिखाई दी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आई तो बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे।