छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ के महू गांव की एक महिला को सास के आरोपों को झूठा साबित करने के लिये रामकोना के तथाकथित बाबा के दरबार में अंगारों पर चलना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। इधर, जागरूक स्वयंसेवी संगठनों ने समाज में अंधविश्वास फैलाने वाले बाबा पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामले में स्वसंज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि मामले की एफआईआर दर्ज की गई है या नहीं ? यदि एफआईआर दर्ज की गई है, तो उसकी वर्तमान स्थिति क्या है ?