![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/23-17.jpg)
जयपुर । राज्य में पंचायत चुनावों के खत्म होते ही विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। छह माह की संवैधानिक बाध्यता के चलते सरकार को 18 सितम्बर से पहले सत्र बुलाना है। संभवत: 9 सितम्बर से विधानसभा का सत्र शुरू हो सकता है, जो पांच से छह दिन चल सकता है। इस सत्र में सरकार 11-12 बिल ला सकती है। अगले दो-तीन दिन में सत्र बुलाने को लेकर अंतिम निर्णय होगा। इसके बाद राजभवन से मंजूरी लेने के साथ ही तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के बाद विधानसभा के मानसून सत्र के भी हंगामेदार ही रहने की संभावना बन रही है। विपक्षी दल और कांग्रेस इस सत्र में पेगासस, प्रदेश में कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर आमने सामने हो सकते है। दोनो मुख्य राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सत्र शुरू होने से पहले छह जिलों के पंचायत राज चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.