अहमदाबाद | अहमदाबाद मंडल के आंबलियासन स्टेशन पर गेज परिवर्तन कार्य के कारण साबरमती और जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04822 साबरमती-जोधपुर स्पेशल साबरमती से दिनांक 08 अगस्त 2021 से अपने निर्धारित समय 07:00 बजे की बजाय 06:40 बजे (20 मिनट पहले) रवाना होगी। यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करे।
Please do not enter any spam link in the comment box.