टक्कर लगने से बाइक सहित दूध गिरा; गुस्साए दूधवाले ने 7 लोगों के साथ मिलकर बेदम पीटा, पिकअप के पीछे बांधकर 100 मीटर तक घसीटा, तड़पकर दम तोड़ा
![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/download_12-13.jpg)
नीमच में तालिबानियों की तरह बर्बर मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक भील आदिवासी को मामूली सी बात पर बेदम पीटा। इसके बाद पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। घटना 26 अगस्त को सिंगोली मार्ग की है। अब इसका वीडियो सामने आया है। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया, मामले में 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाया है।
एसपी ने बताया, 27 अगस्त को 21 साल के गोविंद पिता मुलालाई निवासी नाइयों की बाबी ने रतनगढ़ थाने में शिकायत की थी। उसने बताया था, वह नाई है। वह 25 अगस्त की रात 9 बजे बागदा में भूतलाल भील के घर पर था। इसी दौरान कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता माना भील निवासी बाणदा ने शराब पार्टी के लिए कॉल कर बुलाया। उसके घर पहुंचा। यहां न तो कान्हा मिला और और ना ही उसकी पत्नी। कुछ देर बाद कान्हा का साढ़ू फोरू भील, कान्हा का साला भेरू भील और शंभू भील आ गए।
हमने रात 2 बजे तक शराब पार्टी की। इसके बाद कान्हा के घर के बाहर ही सो गया। सुबह करीब 5 बजे कान्हा ने मुझे जगाया। कहा, मेरा साढ़ू फोरू मेरी पत्नी को लेकर कहीं चला गया है। उसको खोजने चलना है। इस पर मैं बाइक से कान्हा भील के साथ बाणदा गांव से जेतल्या होता हुआ सिंगोली नीमच रोड पर पहुंचा। यहां लोगों से पूछते-पूछते अथवाकला फंटा पहुंच गए।
मैंने यहां बाइक साइड में लगा दी। कान्हा रतनगढ़ आने वाले वाहनों में पत्नी को तलाशने लगा। कुछ देर बाद उसने पत्थर उठा लिए। इसी बीच सुबह करीब 6 बजे रतनगढ़ की ओर से बाइक सवार छीतर गुर्जर दूधवाला निवासी पाटन तेजगति से आया। उसने कान्हा को टक्कर मार दी। दोनों गिर गए। हादसे में छीतर का दूध नीचे गिर गया। यह देख मैं डर गया और अपनी बाइक लेकर भाग निकला। बाद में पता चला, कान्हा को नीमच अस्पताल लाया गया है।
एसपी ने बताया, छीतरमल को लगा कि कोई बदमाश पत्थर लेकर सड़क पर खड़ा है, इसलिए उसने गिरते ही रिलेटिव को बुला लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान सड़क से एक पिकअप वाहन जाते दिखा। उसमें रस्सी भी बंधी थी। यह देख उन्होंने उसे रोका। कान्हा के पैर बांधकर पिकअप से उसे 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीट लिया। ऐसा करने से कान्हा घायल हो गया। किसी ने डायल -100 को सूचना दी। इसके बाद उसे नीमच अस्पताल लेकर आया गया, लेकिन मौत हो गई।
ये हैं आरोपी
छीतरमल (32) पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, महेन्द्र (40) पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी घेतलिया, गोपाल (40) पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई आयात निवासी सिंगोली, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन। इनके पास से एक बाइक, कार और पिकअप वाहन और रस्सी बरामद कर ली है।
Please do not enter any spam link in the comment box.