इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। इसकी तैयारियों के लिए अधिकतर टीमें यूएई पहुंच गई है और अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लीग का दूसरा फेज शुरू होने से पहले दो नए खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा और दुष्मंत चमीरा को अपनी टीम में शामिल किया है। इन दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने लीग होने के शुरू होने से पहले फैन्स को खास संदेश दिया है। वानिंदु ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे में 3 और तीन टी-20 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए थे। यूएई की कंडिशंस में हसरंगा बैंगलोर की टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।आरसीबी की टीम ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने फैंस को मैसेज दिया है। वानिंदु ने कहा, 'हैलो, मैं वनिंदू हसरंगा हूं। मैं आरसीबी टीम को ज्वॉइन करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे काफी मजा आने वाला है। हमें सपोर्ट कीजिए और आप सुरक्षित रहिए।' आरसीबी ने इन दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ियों के अलावा टिम डेविड को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वानिंदु के अलावा चमीरा ने कहा, 'मैं श्रीलंका से दुश्मंथा चमीरा बोल रहा हूं। आईपीएल में आरसीबी परिवार को ज्वॉइन करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। आरसीबी के लिए मैं शतफीसदी देने के लिए तैयार हूं। घर में रहिए और मास्क पहनिए। साथ ही आरसीबी को सपोर्ट करते रहिए। जल्द मिलते हैं। अभी के लिए बॉय।'
Please do not enter any spam link in the comment box.