हाफ टाइम तक भारत और बेल्जियम 2-2 की बराबरी पर, पहले 30 मिनट में हुए 4 गोल
नई दिल्ली | टोक्यो ओलंपिक 2020 के 10वें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। महिला टीम के बाद इन खेलों के 11वें दिन मंगलवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम के पास भी फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका है। शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर क्वालीफिकेशन राउंड के साथ अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत करेंगे। दिन के आखिर में भारत कुश्ती में अपनी चुनौती पेश करेगा, जिसमें सोनम मलिक महिलाओं की 62 किग्रा वर्ग में मैट पर उतरेंगी। दिन के पहले मुकाबले में एथलेटिक्स में भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में  भारतीय टीम का बेल्जियम के खिलाफ मुकाबला जारी है। 
 
Source - https://pradeshlive.com/news.php?id=india-and-belgium-tied-2-2-till-half-time-4-goals-scored-in-first-30-minutes-309390
 

 
 
 
 
 
Please do not enter any spam link in the comment box.