राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से जा रहा था अहमदाबाद, पकड़े जाने पर बोला- धोखे से बैग में आए 15 कारतूस,
भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से अहमदाबाद जा रहे यात्री के पास से CISF जवानों ने 15 कारतूस बरामद किए हैं। यात्री के पास से कारतूस मिलने की खबर के बाद बाद हड़कंप मच गया। CISF ने युवक को गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यात्री के पास मिले रिवॉल्वर का लाइसेंस एक्सपायर था। उसने रिन्युअल नहीं कराया था।
CISF जवानों ने जबलपुर निवासी 56 साल के अजय खंडेलवाल को हिरासत में लिया है। उन्हें बुधवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद जाना था। चेकिंग के दौरान CISF के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप ने उनके बैग में 15 कारतूस पकड़े। कुलदीप ने तुरंत ही अजय को हिरासत में लिया। अजय ने CISF की पूछताछ में बताया कि बैग में धोखे से कारतूस आ गए हैं। अजय जबलपुर के बिजनेसमैन हैं।
रिवाल्वर का लाइसेंस इनवैलिड
CISF को अजय ने रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाया। उनका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। सभी कारतूस रिवॉल्वर के हैं। अजय का कहना कि बैग में महीनों पहले कारतूस रखे थे। एयरपोर्ट आने से पहले उन्होंने बैग की चेकिंग नहीं की और कारतूस बैग में रखे रह गए।
SOURCE - https://pradeshlive.com/news.php?id=raja-bhoj-airport-was-going-from-bhopal-to-ahmedabad-when-caught-he-said-%E2%80%93-15-cartridges-came-in-the-bag-fraudulently-311002
Please do not enter any spam link in the comment box.