एमपी न्यूज़ - शिवराज का एलान -बेटी के जन्म पर दो हजार रुपये, एक लाख युवाओं को हर महीने रोजगार और महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर केवल 1 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी में छूट सहित की कई घोषणाएं
Type Here to Get Search Results !

एमपी न्यूज़ - शिवराज का एलान -बेटी के जन्म पर दो हजार रुपये, एक लाख युवाओं को हर महीने रोजगार और महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर केवल 1 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी में छूट सहित की कई घोषणाएं

 एमपी न्यूज़ - शिवराज का एलान -बेटी के जन्म पर दो हजार रुपये, एक लाख युवाओं को हर महीने रोजगार और महिलाओं

के नाम रजिस्ट्री पर केवल 1 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी में छूट सहित की कई घोषणाएं 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड मैदान में ध्वजारोहण किया है। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली है। महिला पुलिस अफसर ने परेड का नेतृत्व किया है। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मां भारती के चरणों में नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मां भारती का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है। हमारे लिए एक देश धरती का टुकड़ा नहीं है, हमारी मां है। सीएम ने कहा कि हम जिएंगे इसके लिए और मरना पड़ा तो मरेंगे भी इसके लिए ।

सीएम ने कहा कि एमपी की धरती से जुड़े चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, रामप्रसाद बिस्मिल, टंटया भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, सआदत खां, रानी अवंतीबाई, कुंवर चैनिसंह, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह और खाज्या नायक जैसे अनेकानेक सेनानियों ने देश की स्वाधिनता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर किया है।


सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्दशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना में हमने अपनों को खोया है, आज मैं प्रदेश की जनता को, फ्रंटलाइन वर्कर को, डॉक्टर्स को और सभी कोरोना वारियर्स को प्रणाम करता हूं। अभी भी कोरोना से निश्चिंत नहीं है, सावधानी रखनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम रोज 75-80 हजार टेस्ट कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है। वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान हम चला रहे हैं, 3 करोड़ 75 लाख भाईयों-बहनों को पहला डोज लगाया जा चुका है। हमारा संकल्प दिसंबर तक सभी प्रदेशवासियों का टीकाकरण कराने का संकल्प है।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम दवाई, ऑक्सीन, इलाज की युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है। सीएम ने कहा कि अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की सिद्धि का वर्ष है। सीएम ने कहा कि बाढ़ में घरों और फसलों की बर्बादी हुई है। मैं पीड़ितों को आश्वस्त कर रहा हूं कि चिंता मत करना। इस संकट से सरकार आपको निकालकर ले जाएगी।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर एमपी बनाने के संकल्प को हमें पूरा करना है। हम सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, एक जमाना था, जब पता ही नहीं चलता था कि सड़कों में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़कें हैं। उन्होंने कहा कि 2003 तक साढ़े सात लाख हेक्टेयर तक सिंचाई होती थी, हमारा लक्ष्य है, 2023 तक हम 65 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई करेंगे। विकास के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी हैं। सीएम ने कहा कि ऊर्जा दक्षता हमारा संकल्प हैं, आप भी संकल्प न लें, हमें एक मिनट भी बिजली की फिजूल खर्ची नहीं करना है।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऊर्जा दक्षता, सोलर एनर्जी पर तो हम जाएंगे ही, मैं आपसे अपील करता हूं कि एक पेड़ आप सालभर में जरूर लगाना। अंकुर अभियान हमने चलाया है, इसमें लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हमको जलवायु परिवर्तन के खतरों का भी हमें मुकाबला करना होगा। हम कृषि की अधोसंरचना विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।


सीएम ने कहा कि हमारे पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल अलग मॉडल बनेंगे। सीएम राइस स्कूल खोलने का हमने संकल्प लिया है। हमें अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए काम करना है। शिवराज ने कहा कि धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है, हमारा संकल्प है। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर मिले, हर महीने 1 लाख रोजगार हमारे युवाओं को मिल सकें। समावेशी विकास हमारा लक्ष्य है, जब तक गरीब की जिंदगी में विकास नहीं आता, तब तक विकास बेईमानी है। आयुष्मान भारत के तहत हम ढाई करोड़ कार्ड हम बना चुके हैं। गरीब को बुनियादी सुविधाओं में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 16 महीनों में हमने किसानों के खाते में 1 करोड़ 42 लाख रुपए डाले हैं। हमने सरसों, चना, समूर खरीदा है, मूंग और उड़द की खरीदी हम कर रहे हैं। किसान कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है, इसमें हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। महिला सशक्तिकरण हमारा संकल्प है, बेटी के जन्म देने से अंतिम सांस लेने तक सरकार महिलों के साथ खड़ी है। बेटियों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। महिला स्व सहायता समूह नया इतिहास रच रहा है, इनकी सृजनात्मकता अदभुत है, डेढ़ हजार रुपया इनके खातों में भेजा गया है।


सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में कोई कमी हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी। ज्यादा से ज्यादा निवेश हम एमपी की धरती पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण के जिन सपनों के साथ अमर शहीदों ने अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया, उन्हीं सपनों को साकार करने की दिशा में हमें कदम बढ़ाना है।एमपी के बच्चे नए उद्योग लगाएं, उसके लिए हम योजना बना रहे हैं।

सीएम ने कहा कि सामाजिक न्याय बहुत जरूरी है, हमारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सबका विकास हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी आपदाओं से जंग केवल सरकार के बलबूते पर नहीं जीती जा सकती। राज्य सरकार ने जन-सहभागिता के साथ निर्णय की पद्धति को मूल मंत्र बनाकर हर स्तर पर समाज को कोविड संबंधी निर्णयों में भागीदार बनाया। आपदा प्रबंधन मॉडल को पूरे देश में सराहना मिली है। उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है।


इसके साथ ही बेटी के जन्म पर सरकार खाते में दो हजार रुपये डालेगी। हर महीने एक लाख युवाओं को रोजगार देगी। साथ ही महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर 1 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------