CBSE 10th Result 2021:
सीबीएसई ने कर दी घोषणा ? बोर्ड ने 10वीं परिणाम पर दी ये जानकारी
रिजल्ट की घोषणा को लेकर लिंक वायरल, बोर्ड ने बताया फर्जी
केंद्रीय माध्यमिक
शिक्षा
बोर्ड
(CBSE) क्लास 10 रिजल्ट 2021 को
लेकर
सीबीएसई
ने
जरूरी
जानकारी
दी
है।
सीबीएसई
10वीं
का
रिजल्ट
20 जुलाई
2021 को
ही
घोषित
होना
था।
लेकिन
ऐसा
हुआ
नहीं।
न
ही
बोर्ड
ने
इसकी
डेट
के
संबंध
में
कोई
आधिकारिक
नोटिस
जारी
किया
है।
इस
बीच
सीबीएसई
क्लास
10 रिजल्ट
2021 का
लिंक
(CBSE 10th result link) वायरल हो
रहा
है।
यह
लिंक
है
- https://cbseresults.nic.in/class10/Class10th21.htm
ध्यान हो
कि
सीबीएसई
रिजल्ट
की
ऑफिशियल
वेबसाइट
cbseresults.nic.in है। अब
स्टूडेंट्स
वायरल
हो
रहे
लिंक
को
लेकर
उलझन
में
हैं।
उस
लिंक
पर
क्लिक
करते
ही
एक
पेज
खुलता
है
जो
बिल्कुल
सीबीएसई
रिजल्ट
साइट
की
तरह
दिखता
है।
यहां
स्टूडेंट्स
से
उनका
रोल
नंबर,
स्कूल
नंबर,
एग्जाम
सेंटर
नंबर
और
एडमिट
कार्ड
नंबर
मांगा
जा
रहा
है।
स्टूडेंट्स
इसके
स्क्रीनशॉट
शेयर
करके
पूछ
रहे
हैं
कि
यह
सही
है
या
नहीं?
इस
पर
बोर्ड
ने
सफाई
दी
है।
सीबीएसई ने
कहा
है
कि
बोर्ड
ने
फिलहाल
क्लास
10 रिजल्ट
2021 की
डेट
को
लेकर
कोई
औपचारिक
घोषणा
नहीं
की
है।
यह
लिंक
फर्जी
है।
स्टूडेंट्स
इस
पर
विश्वास
न
करें।
सीबीएसई
रिजल्ट
से
संबंधित
कोई
भी
जानकारी
बोर्ड
की
ऑफिशियल
वेबसाइट
cbse.nic.in (जो अब cbse.gov.in हो
चुका
है)
पर
दी
जाएगी।
Source - https://bit.ly/2WlTYAL
Please do not enter any spam link in the comment box.