हल्का पटवारी की लापरवाही से दलित किसान परेशान न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
Type Here to Get Search Results !

हल्का पटवारी की लापरवाही से दलित किसान परेशान न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन


हल्का पटवारी की लापरवाही से दलित किसान परेशान  न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन 
 Editor in Chief Abhishek Malviya 7477071513
 मध्यप्रदेश विदिशा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोखेडा तेहसिल ग्यारसपुर जिला विदिशा का एक दलित किसान बब्लु अहिरबार तहसीलदार हल्का पटवारी की लापरवाही से अपनी भूमि स्वामी जमीन मे फसल बोने से बंचित हैं! मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार  ने विदिशा  कलेक्टर महोदय से सोजन्य भेंट कर पीडित परिवार के साथ न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की हल्का पटवारी द्वारा मौका कब्जा अनुसार सीमांकन कर अपनी मर्ज़ी से विधि विरुद्ध गलत तरीके से सीमाकंन कर दिया गया  जिसके कारण पीडित किसान की भूमि कम हो गई कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की सीमांकन पीडित किसान को स्वीकार नहीं था ! किसान के द्वारा बताया गया है कि उसकी भूमि पडोसियों की भूमि मे निकल गई है जिसके कारण मेढ पडोसियों के द्वारा कब्जा करने की पूरी कोशिश की जा रही है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की मौके पर विवाद होने की प्रबल संभावना बनी रहती है !  पीडित किसान द्वारा बताया गया है कि मेरे द्वारा तहसील ग्यारसपुर कई चक्कर काटने के बाद भी आज दिनांक तक किसान को न्याय नहीं मिला है! किसान के कहे अनुसार तहसीलदार सहाब जी के द्वारा डराया धमकाया गया! किसान  बब्लु अहिरबार से हल्का पटवारी के द्वारा कहा गया है कि दस हजार रुपये देदो आपकी भूमि का सीमाकंन क्लियर कर दूँगा  किसान के द्वारा कहा गया है कि मेरी चरो मेढ क्लियर कर दो मे आपको दस हजार रुपये दे दूंगा हल्का पटवारी द्वारा कहा है कि अगर तुझे सीमाकंन कराना है तो मेरी मर्जी अनुसार भूमि का सीमाकंन होगा! तेरे को स्वीकार करना होगा   इसके बाद हल्का पटवारी द्वारा कुएं के पास आकर नपती बंद कर दी गई  यहाँ सब पटवारी की लापरवाही से हो रहा है
कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की किसान व परिवार खेत पर जाते हैं तो मेढ पडोसी ताहिर खाॅन के द्वारा धमकी दी जा रही है की खेती पर आए तो तुम्हारे हाथ पैर तोड दूंगा दंमग तहिर के द्वारा गाँव वालों को मना कर दिया गया की बब्लु की कृषि भूमि मे कोई  फैक्टर नहीं चलाएगा  जिसके कारण दलित किसान की 
जमीन बिना हकाई जुताई एवं बोनी के बगैर पडी है यदि पीडित किसान द्वारा कृषि कार्य नहीं किया गया तो पुरा परिवार भूखे मरने की  कगार पर आ जाएगा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने  जिला कलेक्टर महोदय से मांग कीं है कि  पीडीत किसान की भूमि का सीमाकंन क्लियर समय सीमा में  नहीं हूआ तो किसन बोनी से बंचित रहेजायगा इसकी जबाब दारी जिला प्रशासन की होगी इस मामले की उचित जाँच करा कर दोषियों कडी से कडी कार्य वाही होना चाहिए कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पीडीत किसान को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन हो कर  धरना प्रदर्शन किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------