ब्लेड से अपना गला काटकर पत्नी को व्हाट्स एप्प पर भेजा फोटो
युवक संदीप
पुत्र लोकचंद
पटले नागपुर
का रहने
वाला है।
वह अपनी
ससुराल बोरदेही
थाना क्षेत्र
के ग्राम
तरोड़ा में
आया था।
बुधवार रात
को युवक
ने गांव
से कुछ
दूरी पर
अपना गला
काट लिया
और फिर
उसने अपना
फोटो खींच
कर पत्नी
को वॉट्सऐप
कर दिया।
जैसे ही
पत्नी ने
फोटो देखा,
उसके होश
उड़ गए।
अपने भाई
और परिचितों
के साथ
वह घटनास्थल
पर पहुंची।
उसे सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र
मुलताई लाया
गया। टांके
लगाने और
प्राथमिक उपचार
के बाद
जिला अस्पताल
रेफर कर
दिया गया।
जिला अस्पताल
में भी
हालत में
सुधार नहीं
होने से
उसे गुरुवार
को नागपुर
रेफर कर
दिया गया।
तरोड़ा गांव
में एक
युवक द्वारा
खुद के
गला काटने
की सूचना
मिली है।
टीम को
बैतूल भेजा।
तब तक
उसे नागपुर
भेज दिया
गया। नागपुर
जाकर टीम
बयान लेगी।
उसके बाद
गला काटने
की सही
वजह सामने
आएगी।
Source - https://www.bhopalsamachar.com/2021/07/betul.html


Please do not enter any spam link in the comment box.