थाना मिसरोद पुलिस ने नकबजनों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का किया पर्दाफास
इनके खिलाफ
फरियादी
शैलेंद्र
मैथिल
पिता
बाबूलाल
मैथिल
उम्र
39 साल
निवासी
मकान
नंबर
18 लिली
विला
इंडस
टाउन ने 9 जून को
चोरी
होने
की
रिपोर्ट
लिखवाई
थी
।
फरियादी ने
बताया
कि
उनकी
शिव
शक्ति
ट्रेडर्स
नाम
से
इंडस
टाउन
मार्केट
में
हार्डवेयर
की
दुकान है । जिसमें विगत
रात्रि
दुकान
को
शटर
का
ताला
तोड़कर
अज्ञात
चोरों
द्वारा
लगभग
80000 हजार
रुपए
की
नल
टोटी
एवं
सैमसंग
का
मोबाइल
चोरी
कर
लिया
गया
है
।
फरियादी डालूराम
जाटव
पिता
गोरेलाल
जाटव
उम्र
56 साल
निवासी
मकान
नंबर
188 सरकारी
स्कूल
के
पास
हिनोतिया
रोड
सलैया
मिसरोद
भोपाल
ने
जुबानी
रिपोर्ट
की
थी
कि
21 जून की सुबह मेरी
मोटरसाइकिल
कोई
अज्ञात
चोर
चोरी
कर
ले
गए
हैं ।
इनके खिलाफ
तीसरी
रिपोर्ट पुलिस द्वारा
दोनों
आरोपियों
पर
अपराध
पंजीबद्ध
कर
विवेचना
में
लिया
गया।फरियादी
समीर
सिंह
पिता
नंदन
सिंह
उम्र
32 साल
निवासी
मकान
नंबर
6 रजत
विहार
कॉलोनी
बागसेवनिया
ने
थाने
आकर
रिपोर्ट
लिखवाई
की
उनकी
श्रीजी
मशीन
निर्माता
फैक्ट्री
समरधा
में
1 जून कि
रात्रि
को
अज्ञात
चोर
द्वारा
एक
लेनेवो
कंपनी
का
लैपटॉप
जिसकी
कीमत
लगभग
38000 से
40000 के
बीच
है
व कुछ पेनड्राइव
अज्ञात
चोरों
द्वारा
फैक्ट्री
के
शटर
के
ताले
तोड़कर
चोरी
कर
वही
ले
गए
हैं
।
पुलिस
ने आरोपियों के
कब्जे
से हार्डवेयर का
सामान,
लेपटॉप,
मोटरसाइकिल
समेत
लगभग
200000/- रुपए जप्त किये
हैं
।
पुलिस
ने
पुलिस
ने
दोनों
अपराधियों
पर
अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना
में
लिया
है
।
थाना प्रभारी
निरंजन
शर्मा,
उनि
लवेश
कुमार,
प्रधान
आरक्षक,
दीपक
मालवीय,
प्रधान
आरक्षक,
निर्मल
विश्वकर्मा,
प्रधान
आरक्षक
,महेंद्र
ओढ़,
आरक्षक
,सुभाष
पटेल
और
महिला
आरक्षक
महिमा
की
सराहनीय
भूमिका
रही
है
।
Please do not enter any spam link in the comment box.