थाना मिसरोद पुलिस ने नकबजनों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का किया पर्दाफास
Type Here to Get Search Results !

थाना मिसरोद पुलिस ने नकबजनों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का किया पर्दाफास

 

थाना मिसरोद पुलिस ने नकबजनों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का किया पर्दाफास


भोपाल
:
मिसरोद पुलिस द्वारा सोमवार को  शातिर नकबजनों की गिरफ्तारी कर 2 लाख का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 11 मील के पास मोटर साइकिल पर  बाईपास की तरफ जा रहे दो लड़कों को बोरियों में नल टोटी और बिना नंबर की गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया दोनों आरोपी  अन्नू उर्फ अनिकेत पिता शिवनारायण मालवीय उम्र 19 साल  और  अरुण भूरट पिता विष्णु भूरट उम्र 19 साल मंगल बाजार मंडीदीप के निवासी हैं  

इनके खिलाफ फरियादी शैलेंद्र मैथिल पिता बाबूलाल मैथिल उम्र 39 साल निवासी मकान नंबर 18 लिली विला इंडस टाउन  ने 9  जून को चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी  

फरियादी ने बताया कि उनकी शिव शक्ति ट्रेडर्स नाम से इंडस टाउन मार्केट में हार्डवेयर की दुकान  है    जिसमें विगत रात्रि दुकान को शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 80000 हजार रुपए की नल टोटी एवं सैमसंग का मोबाइल चोरी कर लिया गया है

फरियादी डालूराम जाटव पिता गोरेलाल जाटव उम्र 56 साल निवासी मकान नंबर 188 सरकारी स्कूल के पास हिनोतिया रोड सलैया मिसरोद भोपाल ने जुबानी रिपोर्ट की थी कि 21  जून की  सुबह मेरी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं 

 इनके खिलाफ तीसरी रिपोर्ट  पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।फरियादी समीर सिंह पिता नंदन सिंह उम्र 32 साल निवासी मकान नंबर 6 रजत विहार कॉलोनी बागसेवनिया ने थाने आकर रिपोर्ट लिखवाई की उनकी श्रीजी मशीन निर्माता फैक्ट्री समरधा में 1  जून कि रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप जिसकी कीमत लगभग 38000 से 40000 के बीच है   कुछ पेनड्राइव अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री के शटर के ताले तोड़कर चोरी कर वही ले गए हैं पुलिस ने  आरोपियों के कब्जे से  हार्डवेयर का सामान, लेपटॉप, मोटरसाइकिल समेत लगभग 200000/- रुपए जप्त किये हैं पुलिस ने पुलिस ने दोनों अपराधियों पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है

थाना प्रभारी निरंजन शर्मा, उनि लवेश कुमार, प्रधान आरक्षक, दीपक मालवीय, प्रधान आरक्षक, निर्मल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक ,महेंद्र ओढ़, आरक्षक ,सुभाष पटेल और महिला आरक्षक महिमा की सराहनीय भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------