रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट
रायसेन। विश्व पर्यटन स्थल सांची के रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल के आदेशानुसार मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रेल म्यूजियम का निर्माण किया गया था। इसका निर्माण सहायक मंडल इंजीनियर सुश्री सीमा श्रोत्रिय, सेंक्शन इंजीनियर कार्य.श्री अहिरवार , एवं स्टेशन प्रबंधक आर बी ठाकुर,का विशेष योगदान रहा। जिसका उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर द्वारा रेल म्यूजियम की सौगात दी गई है। इसमें रेलवे के भाप इंजन, तथा सहजकर रखी वर्षों पुराने उपकरण पुरानी टेनिस,स्कोप पंप की लाइट, पुराने औजार टेलीफोन रेलवे के पुराने उपकरण एवं रेल्वे की पुरानी यादगार का चित्रण समावेश किया गया है यह म्यूजियम विदेशी पर्यटकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होगा। मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों की समस्याओं को भी सुना तथा सवारी गाड़ियों के हाल्ट पर भी सकारात्मक जवाब दिया। कहा कि धीरे धीरे पूर्व की भांति ही अन्य गाड़ियों के स्टापेज किया जाएगा। अभी मेमू ट्रेन प्रारंभ कर दी गई है इसके दो फेरे किए जाएंगे।स्टेशन प्रबंधक आर बी ठाकुर द्वारा स्टेशन की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को उत्तम दर्जे का किया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.