पांचवी पास शातिर अपराधी को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
naukri.com पर जॉब दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
भोपाल - साइबर
क्राइम
ब्रांच द्वारा दिल्ली
से
एक
शातिर
ठग
को
गिरफ्तार
किया
गया
है
।
आरोपी
संजय
जॉब
लगाने
के
नाम
पर
लोगों
से
ठगी
करता
था।ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन
फॉर्म
में
जानकारी
भरते
वक्त
फरियादी
द्वारा
गोपनीय
जानकारी
मांग
ली
जाती
थी
।
फिर
शुरू
होता
था
ठगी
का
शातिर
खेल
। पांचवी तक
शिक्षित
आरोपी
फर्जी
खाते
खुलवा
कर
अन्य
मुख्य
आरोपी
गणों
को
प्रदान
कराता
था
।खाताधारकों को भी
अलीगढ़
उत्तर
प्रदेश
पुलिस
के
द्वारा
दिल्ली
के
मयूर
विहार
फेस
वन
कोटला
गांव
से
गिरफ्तार
किया
गया
है
।
इन
आरोपियों
द्वारा
कई
खातों में ट्रांसफर
और
एटीएम
से
रुपए
निकाले
जाते
थे
।
आरोपी
से
घटना
में
प्रयुक्त
मोबाइल
, आधार
कार्ड
और पैन कार्ड
जप्त
किये
गए
हैं
।
भोपाल साइबर
क्राइम
ब्रांच
को
आरोपी
द्वारा
की
गयी
इस
जालसाजी
का
पता
उस
वक्त
लगा
जब फरियादी सुमित
रोहिल्ला
निवासी
बैरागढ़
भोपाल
ने
बताया
की
वह प्रतियोगी परीक्षा
की
तैयारी
कर
रहा
है
और
उसने naukri.com पर नौकरी
के
लिए
सर्च
किया
।
सर्च के बाद
फरियादी
को
अज्ञात
नंबर
से
कॉल
आया
जिसमें
कस्टमर
केयर
जॉब
के
लिए
फरियादी
को
ऑफर
किया
गया
।
इसके
बाद
अज्ञात
नंबर
से
फरियादी
को
लिंक
आई
जिसे
ओपन
करने
पर
जॉब
के
लिए
रजिस्ट्रेशन
फॉर्म
था
।
उस
फॉर्म
को
भरते
वक्त
फरियादी
द्वारा
गोपनीय
जानकारी
खाता
नंबर
एटीएम
नंबर
माँगा
गया
इसके
पश्चात
उसके
मोबाइल
पर
ओटीपी
प्राप्त
हुआ
।
वो
ओ
टीपी
भी
फरियादी द्वारा फॉर्म
में भर दिया
गया
।
जिसकी
मदद
से आरोपियों ने
7 बार
में
कुल
31448 रुपए
डेबिट
किये
।
आरोपी द्वारा इस
दौरान
मैसेज
बॉक्स
में
खाते
से
डेबिट
होने
का
मैसेज
भी दिखा दिया
गया
।
आरोपी
गणों
द्वारा
कस्टमर
केयर
पर
फरियादी को लिंक
भेज
कर
रजिस्ट्रेशन
के
नाम
पर
फरियादी
की
आवश्यक
गोपनीय
जानकारी
तथा
ओटीपी
आदि
प्राप्त
कर
फरियादी
के
खाता
तक
पहुंच
बनाकर
कुल ₹31448 खाते में
ट्रांसफर
किए
गए
फ्रॉड
की
भनक
लगते
ही भोपाल पुलिस
महानिदेशक
ए
साईं
मनोहर
शिवम
उप पुलिस महानिरीक्षक
इरशाद
वली
,पुलिस
अधीक्षक
दक्षिण
साईं
कृष्णा
थोटा
के
द्वारा
दिए
गए
निर्देश
के
पालन
में
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
zone-1 अंकित जायसवाल
एवं
उप
पुलिस
अधीक्षक
साइबर
नीतू
सिंह
के
मार्गदर्शन
में
साइबर
क्राइम
ब्रांच
की
टीम
ने जॉब फ्रॉड
के
नाम
पर
फरियादी के साथ
लगभग
₹31418 की धोखाधड़ी करने
वाले
आरोपी
को
गिरफ्तार
करने
में
सफलता प्राप्त की
।
आरोपी
द्वारा
सहयोगीयों
के
दिए
गए
खातों
में
लाखों
रुपए
डेबिट
होने
का
भी
पता
पुलिस
को
चला
है
जिस
पर
आगे
की
कार्यवाही
जारी
है
।
Please do not enter any spam link in the comment box.