पांचवी पास शातिर अपराधी को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

पांचवी पास शातिर अपराधी को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

 

पांचवी पास शातिर अपराधी को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

naukri.com पर जॉब दिलाने के नाम पर करते थे ठगी 




भोपाल - साइबर क्राइम ब्रांच  द्वारा दिल्ली से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है आरोपी संजय जॉब लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरते वक्त फरियादी द्वारा गोपनीय जानकारी मांग ली जाती थी फिर शुरू होता था ठगी का शातिर खेल   पांचवी तक शिक्षित आरोपी फर्जी खाते खुलवा कर अन्य मुख्य आरोपी गणों को प्रदान कराता था ।खाताधारकों  को भी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा दिल्ली के मयूर विहार फेस वन कोटला गांव से गिरफ्तार किया गया है इन आरोपियों द्वारा कई खातों  में ट्रांसफर और एटीएम से रुपए निकाले जाते थे आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल , आधार कार्ड और  पैन कार्ड जप्त किये गए हैं

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को आरोपी द्वारा की गयी इस जालसाजी का पता उस वक्त लगा जब  फरियादी सुमित रोहिल्ला निवासी बैरागढ़ भोपाल ने बताया की वह  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और उसने  naukri.com पर नौकरी के लिए सर्च किया सर्च  के बाद फरियादी को अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें कस्टमर केयर जॉब के लिए फरियादी को ऑफर किया गया इसके बाद अज्ञात नंबर से फरियादी को लिंक आई जिसे ओपन करने पर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म था उस फॉर्म को भरते वक्त फरियादी द्वारा गोपनीय जानकारी खाता नंबर एटीएम नंबर माँगा गया इसके पश्चात उसके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हुआ वो टीपी भी फरियादी  द्वारा फॉर्म में  भर दिया गया जिसकी मदद से  आरोपियों ने 7 बार में कुल 31448 रुपए डेबिट किये आरोपी  द्वारा इस दौरान मैसेज बॉक्स में खाते से डेबिट होने का मैसेज भी  दिखा दिया गया



 आरोपी गणों द्वारा कस्टमर केयर पर फरियादी  को लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फरियादी की आवश्यक गोपनीय जानकारी तथा ओटीपी आदि प्राप्त कर फरियादी के खाता तक पहुंच बनाकर कुल  ₹31448 खाते में ट्रांसफर किए गए फ्रॉड की भनक लगते ही  भोपाल पुलिस महानिदेशक साईं मनोहर शिवम उप  पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ,पुलिस अधीक्षक दक्षिण साईं कृष्णा थोटा के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक zone-1  अंकित जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक साइबर नीतू सिंह के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने  जॉब फ्रॉड के नाम पर फरियादी  के साथ लगभग ₹31418 की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता  प्राप्त की आरोपी द्वारा सहयोगीयों के दिए गए खातों में लाखों रुपए डेबिट होने का भी पता पुलिस को चला है जिस पर आगे की कार्यवाही जारी है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------