मध्यप्रदेश के भिंड में चोरी के बाद चोर ने घर में छोड़ी चिट्ठी, बताई मजबूरी

भिंड। आजकल चोरी (theft) होने की घटनाएं तो आम हो गई, आए दिन सोशल मीडिया (social media) या अन्‍य माध्‍यमों से चोरी होने की सूचनाएं मिलती रहती है, किन्‍तु कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो पढ़कर अटपटा सा लगता है। मामला प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले का जहां एक चोर ने चोरी के बाद दर्दभरा पत्र लिखकर छोड़ा। पत्रत में उसने चोरी के पीछे बकायादा अपनी मजबूरी बताई है। जिस घर में यह वारदात हुई है, उसके मुखिया पुलिस विभाग में सिपाही हैं। बताया जा रहा है कि चोर ने घर से कीमती सामान चुराने के बाद वहां एक पत्र (Letter) छोड़कर घर के मालिक से वादा किया है कि वह अपने दोस्त की जान बचाने के लिए यह चोरी कर रहा है और बाद में सारा पैसा लौटा देगा।

इस संबंध में भिंड कोतवाली पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नौकरी करने वाले पुलिस के एक सिपाही के घर में चोरी की यह वारदात पिछले सप्ताह हुई। पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ में नौकरी करने वाले सिपाही का परिवार भिंड शहर में रहता है और वारदात के समय घर में कोई नहीं था। सिपाही की पत्नी बच्चों सहित मायके गई हुई थीं।

पुलिस ने बताया कि चोर ने मकान में चोरी करने के बाद एक चिट्ठी वहां छोड़ दी। पत्र में उसने लिखा कि ‘सॉरी दोस्त, मजबूरी थी, मैं ऐसा नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती। टेंशन मत लेना, जैसे ही पैसे आएंगे, तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा। तुम पैसे की बिल्कुल टेंशन मत लेना। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई की रात घर वापस लौटने पर सिपाही की पत्नी ने कमरों के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ देखा। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात में परिवार के किसी परिचित के शामिल होने की आशंका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।