उदयपुरा थाना में नही लिखी गई एफ आई आर
रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित और उसके साथी के साथ पुलिस कर्मी ने की अभद्रता
उदयपुरा-म,प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाख कोशिश की जा रही है की आपराधिक मामलो को गंभीरता से लिया जाया वंही रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के द्वारा भी अपराधो पर अंकुश लगाया जा रहा है जंहा उच्च अधिकारियों का प्रयास लगातार अपराध पर अंकुश और पीड़ितों की सुनवाई और न्याय का प्रयास किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है उदयपुरा थाना में एफ आई आर लिखवाने के लिए सोर्स की जरूरत पढ़ते है यदि उदयपुरा थाना को फरियाद लेकर पहुचता है तो उसकी हैसियत देखी जाती है उदयपुरा थाना रिपोर्ट करने के लिए ग्राम डुंगरिया (आवारिया) निवासी सुंदर लाल पहुँचे तो उनके साथ और उनके साथ गए रोहित रघुवंशी के साथ पुलिसकर्मी पी आर पाटिल के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया वंही रोहित रघुवंशी ने बताया की उनको कुर्सी से उठा दिया गया वंही पीड़ित सुंदर लाल मेहरा के साथ ग्राम के दबंगो ने घर मे घुसकर मारपीट की गई वह 4 जुलाई को रिपोर्ट करने उदयपुरा थाना पहुचे लेकिन रिपोर्ट नही लिखी गई फिर उसके बाद 6 जुलाई को पहुचे तो खाना पूर्ति करके भिजा दिया वंही 9 जुलाई को थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा के पास पहुँचे तो उनके द्वारा बाहर वैठा दिया गया वंही पुलिस कर्मी एफ आई आर लिखने से मना करते रहे जिम्मेदारो ने यह पलड़ा कहकर झाड़ दिया की हमने मारपीट करने वालो को समझा दिया अगर वो दोबारा बोले तो बताना लेकिन जिस कार्यप्रणाली से उदयपुरा पुलिस काम कर रही है उससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलन्द होते जाते है और यह बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो जाते है यदि सही समय पर सही कार्यवाही होती है तो अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सकता है ।
इनका कहना है
उक्त मामले की जांच एस आई संतोष सिंह कर रहे है ।मै मामले को देखकर बताऊंगा।- प्रकाश शर्मा थाना प्रभारी उदयपुरा
Please do not enter any spam link in the comment box.