प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र के कार्यक्रम के दौरान हुई धक्का-मुक्की में गर्म दूध के कड़ाव में जा गिरा युवक...
गुरुवार, जुलाई 08, 2021
0
भाजपा कार्यालय पहुंचे गृह मंत्री के कार्यक्रम में दौरान हुई घटना : प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र के कार्यक्रम के दौरान हुई धक्का-मुक्की में गर्म दूध के कड़ाव में जा गिरा युवक... देखें वीडियो 08-07-2021 खुलासा फर्स्ट, इंदौर। दो दिवसीय दौरे के तहत इंदौर पधारे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र गुरुवार रात को भाजपा कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए वहां जमकर धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की के दौरान एक युवक वहां स्थित एक होटल के बाहर रखे गर्म दूध के कड़ाव में जा गिरा। आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत कड़ाव से बाहर निकालकर उस पर ठंडा पानी डाला और उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया। बताया जा रहा है कि कड़ाव में गिरा युवक उस दुकान का संचालक ही था जो अपनी दुकान के बाहर दूध के कड़ाव के पास खड़ा था। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक का उपचार सुयश अस्पताल में किया जा रहा है। extra image युवक को तुरंत ठंडे पानी की टंकी में उतारा गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.