नवनियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी सम्मानित - जबलपुर की सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर दीं शुभकामनाएं
Type Here to Get Search Results !

नवनियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी सम्मानित - जबलपुर की सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर दीं शुभकामनाएं

 नवनियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी सम्मानित 

जबलपुर की सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर दीं शुभकामनाएं 



जबलपुर - मध्य प्रदेश शासन द्वारा डॉ श्रद्धा तिवारी की नियुक्ति की खबर मिलते ही उनके प्रशंषकों में हर्ष व्याप्त हो गया । इसी ख़ुशी में जबलपुर में संचालित सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने अपने -अपने मंचों से  डॉ श्रद्धा तिवारी का शॉल-श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा । ये सब अनायास ही नहीं हुआ इसके पीछे  डॉ श्रद्धा का समाज के प्रति त्याग, तप्पस्या और समर्पण का नतीजा है जो आज फलीभूत हो रहा है । इसी कड़ी गोलबाजार स्थित दस मुखी माता मंदिर कछियाना द्वारा नव नियुक्त डॉ श्रद्धा को मंदिर प्रांगण में चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रधान अर्चक व भागवताचार्य पं. राजेश तिवारी जी ने डॉक्टर तिवारी को सम्मानित करते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति से ब्राह्मण समाज और संस्कारधानी के गौरव में अभिवृद्धि के साथ ही प्रदेश के शैक्षिक विकास को भी गति मिलेगी। शिक्षा के प्रति डॉ. श्रद्धा तिवारी की निष्ठा, त्याग, व समर्पण को नमन करते हुए उन्हें अग्रणी शिक्षादूत बताया। डॉ. तिवारी के शिक्षा सलाहकार बनने से प्रदेश के शैक्षिक विकास को गति मिलेगी। डॉ.तिवारी शिक्षक-शिक्षार्थी और सरकार के बीच सेतु का काम कर शैक्षिक प्रगति का आधार बनेंगी । 

जनपद शिक्षा केंद्र पनागर द्वारा दिव्यांगो हेतु आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में डॉक्टर तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित करने के अवसर पर उन्होंने अपने संछिप्त उद्बोधन में कहा कि नवीन शिक्षण सत्र में किसी भी स्थिति में कोई भी दिव्यांग शाला में प्रवेश और आवस्यक सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। इस हेतु हम सबको दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों तहत आवश्यक होने पर दिव्यांगों को बिना किसी तिथि की बाध्यता के शिक्षण सत्र के बीच कभी भी प्रवेश दिया जा सकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष व समावेशित शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ राम नरेश पटेल ने कोरोना काल में शिक्षा के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के संक्रमण से बचाव की आवश्यकता पर बल दिया।



समारोह में  22 बच्चों को बैसाखी,08  को सीपी चेयर,06 को व्हील चेयर 10  को ट्राईसिकिल, 04  को हियरिंग एड्स,03 को स्मार्ट फोन,12 को एम एस आई डी किट,01 को रोलेटर तथा 03 दिव्यांगों  को डी जे प्लेयर प्रदान किए गए। समारोह में  सहायक परियोजना समन्वयक तरुण राज दुबे, वी आर सी, एन के पटेल, एम आर सी लक्ष्मी कांत तिवारी तथा उमाशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।

वहीं मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा भी डॉ. श्रद्धा तिवारी को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रांतीय महामंत्री पं. योगेंद्र दुबे, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, संतोष दुबे, एम एल शर्मा, राम शंकर शुक्ला,  दुर्गेश पांडे, आशुतोष तिवारी, राकेश उपाध्याय, श्रीमती सपना शुक्ला, संस्कृति शुक्ला व सात्विक शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में पं. योगेंद्र दुबे ने शिक्षा के प्रति डॉ श्रद्धा तिवारी की निष्ठा, त्याग व समर्पण  को नमन करते हुए उन्हें अग्रणी शिक्षादूत बताया। अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक श्री मुकेश सिंह ने कहा कि  डॉक्टर तिवारी के शिक्षा सलाहकार बनने से प्रदेश के शैक्षिक विकास को चहुँ मुखी गति मिलेगी । श्री संतोष दुबे ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में डा तिवारी के साहसपूर्ण दायित्व निर्वहन, त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इनकी कार्यक्षमता एवं ऊर्जा  का शिक्षा जगत के उन्नयन में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा l ज्ञात हो कि डॉ श्रद्धा तिवारी का बाल्यकाल और किशोरावस्था का समय जबलपुर में ही व्यतीत हुआ है ।जबलपुर यूनिवर्सिटी से  इन्होने एमए , पीएचडी , बीएड सहित एमएड की उपाधियाँ अर्जित कर समाज कल्याण में अपना जीवन समर्पित कर दिया । महिला एवं बाल कल्याण के विकास हेतु "समर्पण महिला एवं बाल कल्याण समिति" का निर्माण कर व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर कई महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का पुनीत कार्य इनके मार्ग दर्शन में सतत जारी है वहीँ विकलांग विकास एवं कल्याण फाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षण तथा दिव्यांग युवकों को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सतत जारी है l  धार्मिक लगाव के चलते ब्रह्म सत्ता मैगज़ीन का प्रकाशन कर धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु अभी तक अनेको प्रतियां निशुल्क वितरण करने का कार्य भी निरंतर जारी है l सम्मानित बेला में डॉ श्रद्धा तिवारी ने उपस्थित महानुभाओं को भरोसा दिलाया कि शासन द्वारा सौंपे गए नवीन दायित्व से वे शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों के हित में समुचित ढंग से निर्वहन के निरंतर प्रयास किकरती रहेंगी l

इस अवसर पर संघ के  श्याम नारायण तिवारी प्रणवसाहू राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे,  नितिन शर्मा, प्रियांशु शुक्ला, विनय नामदेव, संतोष तिवारी, राकेश पांडे, सोनल दुबे और  देवदास शुक्ला आदि उपस्थित थे 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------