राज कुंद्रा अश्लील कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहता था,अपनी इंडस्ट्री को बॉलीवुड की तरह बनाना चाहते थे बड़ा
मुंबई - मनोरंजन जगत में हर रोज अनगिनत खबरें सामने आती हैं, जिनमें कुछ अच्छी भी होती हैं और कुछ बुरी भी । अगर मनोरंजन की चटपटी हो या फिर ब्रेकिंग किसी भी तरह की कोई भी खबर छूट जाती है, तो फैंस को लगता है कि उनसे बहुत बड़ी चीज मिस हो गई है ।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार रात को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था । राज पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा है. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है । राज पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है ।
अश्लील फिल्में बनाने के केस में राज कुंद्रा के साथ मुंबई पुलिस ने 11 और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब मुंबई पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे हैं जिससे उन्हें राज कुंद्रा के फ्यूचर प्लान के बारे में पता चला है. टाइम्स नाओ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस को इलैक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं जिससे हिंट मिल रहा है राज को लगता था कि अश्लील कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फ्यूचर है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा इस एडल्ट बिजनेस को बॉलीवुड की तरह बड़ा बनाना चाहते थे.
राज कुंद्रा मामले से शिल्पा शेट्टी की ‘हंगामा 2’ पर पड़ेगा असर?
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘हंगामा 2 (Hungama 2)’ के जरिए कमबैक कर रही हैं। शिल्पा 14 साल बाद फिर से किसी फिल्म में एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं। 23 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर हंगामा 2 रिलीज होगी. लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही एक्ट्रेस पति राज कुंद्रा के जेल जाने के कारण से सुर्खियों में आ गई हैं.
सोमवार देर रात
को मुंबई पुलिस
की क्राइम ब्रांच
ने राज कुंद्रा
को अश्लील फिल्में
बनाने और कुछ
ऐप के जरिए
प्रकाशित करने के
मामले में गिरफ्तार
किया था । ऐसे में
अब सभी के
मन में सवाल
है कि राज
के जेल जाने
के कारण से
क्या एक्ट्रेस की
फिल्म हंगामा2 पर
असर पड़ेगा ।
Source - https://bit.ly/3rrzAcQ
Please do not enter any spam link in the comment box.