साइबर क्राइम ब्रांच में अब ऑनलाइन करें अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत, मैनुअल आवेदन बाद में दें
Type Here to Get Search Results !

साइबर क्राइम ब्रांच में अब ऑनलाइन करें अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत, मैनुअल आवेदन बाद में दें

साइबर क्राइम ब्रांच में अब ऑनलाइन करें अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत, मैनुअल आवेदन बाद में दें


       भोपाल में सायबर फ्रॉड की शिकायत घर से ही फोन और वाट्सएप के माध्यम से की जा सकती है।

भोपाल - लॉकडाउन के कारण भोपाल में ऑन लाइन सायबर फ्रॉड के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में इन अपराधों से निपटने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड हेल्प लाईन की शुरूआत की जा रही है। इसका मकसद भोपाल में तुरंत सायबर फ्रॉड की सूचना देने की सुविधा प्रदान करना है। अब भोपाल से संबंधित व्यक्ति सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर - 0755-2920664 और वाट्सएप नंबर 9479990636 पर शिकायत कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि फ्रॉड की रकम को ट्रांसफर होने से रोका जा सकेगा

चौबीस घंटे काम करेगी

हेल्पलाइन 24X7 कार्यरत रहेगी तथा शिकायत के दौरान कुछ जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा फोन पर चाही जाएगी। इससे शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। शिकायतकर्ता अपना आवेदन dspcrimebho@mp.gov.in पर भेज सकते है। या वाट्सएप नंबर 9479990636 पर लिखित आवेदन की फोटो भेज सकते है। लिखित आवेदन अन्य जानकारी के साथ सुविधानुसार सायबर क्राइम ब्रांच, मिंटो हॉल के सामने, न्यू पुलिस कंट्रोल रूम के थर्ड फ्लोर, जहांगीराबाद, भोपाल में दे सकते है।



Source - https://bit.ly/3xE6Hwv

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------