थाना निशातपुरा पुलिस ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार कर दो लाख का माल किया बरामद
आरोपियों ने क्षेत्र में चार वारदातों को करना भी कबूला
भोपाल - निशातपूरा इलाके में बीते कई दिनों से शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विश्वसनीय मुखबिर लगा रखे हैं । आज निशातपूरा पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । पुलिस ने इन्हे अमन कालोनी के पास गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने
इनके
कब्जे
से
सोने
चांदी
के
आभूषण,
लैपटाप
और
नगदी
जिसकी
कीमत
लगभग
2 लाख
है,
बरामद
किया
है
।पुलिस
की
पूछ-ताछ
में
आरोपियों
ने
क्षेत्र
में
चार
और
चोरियों
का
खुलासा
भी
किया
है
।
आरोपियों
ने
मौके
से
भागने
की
भी
कोशिश
की
लेकिन
पुलिस
के
कड़े
मोर्चाबंदी
के
चलते
वे
अपने
मकसद
में
कामयाब
नहीं
हो
सके
।
पकडे
गए
आरोपियों
के
नाम
आरिश
खान
पिता
अजियार
खान
उम्र
28 साल
निवासी
शरीफ
मस्जिद
के
पास
फिजा
कालोनी
करोंद
भोपाल
और
फैजान
पिता
अब्दुल
हफीज
उम्र
25 साल
निवासी
06 देवकी
नगर
कालोनी
करोंद
भोपाल
हैं
। आरोपियों की
गिरफ़्तारी
में
थाना
प्रभारी
महेंद्र
सिंह
चौहान,
उनि
शिवा
तोमर,उनि
बनवारीलाल
, प्र.आर. जफरुलहसन खान,
प्र.
आर.
नीरज
चोपडा, प्र. आर.
वसीम
खान
और
आर.
तारा
सिंह
की
महत्वपूर्ण
भूमिका
रही
है
।
Please do not enter any spam link in the comment box.