विधायक के बेटे पर 5000 हजार का इनाम घोषित ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का आरोप,कांग्रेस नेत्री ने लगाए आरोप
विधायक के बेटे पर 5000 हजार का इनाम घोषित
ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का आरोप,कांग्रेस नेत्री ने लगाए आरोप
इंदौर-मध्यप्रदेश के इंदौर में एक विधायक पुत्र पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला प्रकाश में आया है विधायक पुत्र ने कांग्रेस नेत्री के साथ मित्रता करके उसको नशीला पदार्थ मिलाकर एक होटल में दुष्कर्म किया और उसको ब्लैकमेल करने का प्रयास किया उक्त विधायक पुत्र पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी एरिया की एक युवती की शिकायत पर करण के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप के आधार पर मामला पंजीबद्घ किया गया है ।युवती ने आप विती पुलिस को सुनाई युवती के कथन अनुसार वह खुद कांग्रेस से जुड़ी हुई है और करण से चुनाव के दौरान मुलाकात हुई पहले करण ने महिला नेत्री से मित्रतापूर्ण व्यवहार कर मिलना जुलना शुरू कर दिया फिर करण के द्वारा महिला नेत्री को शादी का झांसा दिया और नजदीकी बढ़ा ली उक्त महिला करण की झांसे में फस गई करण उससे मिलने इंदौर आया और बायपास के पास एक होटल में लेकर पहुँच गया जंहा उसने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फ्लेट लेजाकर उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लीलता वीडिओ बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा और शादी का झांसा देकर कई बार अनैतिक सम्वन्ध बनाए वंही प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी करण ने हाई कोर्ट में अग्रीम जमानत के लिए आवेदन लगाया जो खरिज हो गया इसके बाद एस पी ने आरोपी त पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया ।
विधायक मुरली मोरवाल ने डी आई जी से मुलाकात करके कहा थी एक युवती ब्लैकमेल कर रही है और एक बहुत बड़ी रकम की मांग कर रही है वह रुपयों के लालच में झूठी रिपोर्ट लिखवाती है करण से पूर्व भी जून 2020 में उक्त महिला के द्वारा राउ थाना में अभिषेक उर्फ मिंकू ठाकुर पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था ।डी आई जी ने एएस पी पूर्वी -3 शशिकांत कनकने से जांच कार्रवाई लेकिन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पस्ट कर दिया कि करण दुष्कर्म का आरोपी है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.