इटली में अमेरिका कनाडा और जापान के पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति
Type Here to Get Search Results !

इटली में अमेरिका कनाडा और जापान के पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति

रोम। कोरोना वायरस के कम होते प्रकेप के बीच इटली की सरकार ने देश के होटल और रेस्त्रां कारोबार में नयी जान फूंकने के लिये अमेरिका, कनाडा और जापान के पर्यटकों को देश में प्रवेश की अनुमति दे दी है। प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी ने बुधवार को सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में इटली ने इन तीन देशों के पर्यटकों को पर्यटन के लिये आने की अनुमति दी है। इससे पहले कोविड-19 के चलते इसकी अनुमति नहीं थी।   

  

अब इटली आने वाले पर्यटकों के लिये टीका लगवाना, बीमारी से उबरने का प्रमाण पत्र होना और देश में प्रवेश से 48 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित तरीके से इटली आएं ताकि हमारे होटल और रेस्त्रां कारोबार को डेढ़ साल की मुश्किलों के बाद हालात पटरी पर लाने में मदद मिले। इटली के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन का 13 फीसदी हिस्सा है। अनेक होटल और रेस्त्रां महीनों से बंद हैं और कुछ ऐसे होटल अभी भी खुलने बाकी हैं, जहां अमेरिकी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।

source=https://pradeshlive.com/news.php?id=tourists-from-america-canada-and-japan-allowed-to-enter-italy-303219

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------