मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब संडे को Lockdown खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
(सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन खत्म करने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी)
भोपाल - मुख्यम्नत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
खुद
ट्वीट
कर
दी
जानकारी,
हालांकि
अभी
नाइट
कर्फ्यू
जारी
रहेगा,
लेकिन
व्यापारी
अब
रविवार
को
अपने
प्रतिष्ठान
खोल
सकेंगे
मध्यप्रदेश
में
कोरोना
मरीजों
की
संख्या
कम
होने
के
साथ
ही
सरकार
ने
व्यापारियों
और
ग्राहकों
दोनों
को
ही
बड़ी
राहत
दी
है.
एमपी
सरकार
ने
संडे
लॉकडाउन
(Sunday Lockdown) को तत्काल
प्रभाव
से
खत्म
करने
का
फैसला
किया
है.
इस
बात
की
जानकारी
खुद
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
एक
ट्वीट
के
जरिए
दी.
उन्होंने
ट्वीट
में
लिखा
कि
कोरोना
के
मामले
कम
होने
के
साथ
ही
अब
रविवार
को
कर्फ्यू
को
तत्काल
प्रभाव
से
खत्म
किया
जाता
है.
अब
दुकानदार
कोरोना
प्रोटोकॉल
के
तहत
संडे
को
भी
अपने
प्रतिष्ठान
खोल
सकेंगे.
हालांकि
अभी
नाइट
कफर्यू
में
कोई
बदलाव
नहीं
किया
गया
है
और
वो
यथावत
ही
जारी
रहेगा.
गौरतलब
है
कि
कोरोना
के
मामले
कम
होने
के
साथ
ही
सरकार
ने
1 जून
से
कोरोना
कर्फ्यू
खत्म
करने
का
फैसला
किया
था
लेकिन
रविवार
का
लॉकडाउन
जारी
रखा
गया
था.
लगातार कम
हो
रहे
कोरोना
मरीज
प्रदेश में
कोरोना
मरीजों
के
मिलने
की
रफ्तार
लगातार
कम
होती
जा
रही
है.
अब
शनिवार
के
आंकड़ाें
पर
नजर
डाली
जाए
तो
प्रदेश
में
46 नए
मामले
सामने
आए.
वहीं
204 मरीजों
ने
इस
महामारी
से
जंग
जीत
ली.
वर्तमान
में
प्रदेशभर
में
927 एक्टिव
केस
बचे
हैं.
संक्रमण
के
मामले
में
मध्यप्रदेश
देश
में
31 वें
नम्बर
पर
है.
सात
दिन
की
पॉजिटिविटी
0.1 प्रतिशत
है.
35 जिले
ऐसे
हैं
जहां
एक
भी
केस
सामने
नहीं
आया
है.
ट्वीटर अकाउंट
से
दिया
सन्देश
-
Shivraj Singh Chouhan
@ ChouhanShivrajSingh
हम तत्काल
प्रभाव
से
रविवार
के
#CoronaCurfew को समाप्त
कर
रहे
हैं।
जिन्हें
अपनी
दुकानें
खोलना
हों,
आर्थिक
गतिविधियाँ
जारी
रखना
हों,
वे
नियमानुसार
#COVID19 प्रोटोकॉल का पालन
करते
हुए
अपनी
गतिविधियाँ
चालू
रख
सकते
हैं।
रात्रिकालीन
कोरोना
कर्फ्यू
पूर्ववत
जारी
रहेगा।
#MPFightsCorona
Please do not enter any spam link in the comment box.