Girl Rape Suicide गर्भवती नाबालिग युवती ने कूएं में कूद कर दी अपनी जान,आत्महत्या के लिए उकसाने वाला प्रेमी गिरफ्तार
![](https://ekhabartoday.com/newekt/wp-content/uploads/2021/06/suicide-in-water.jpeg)
रतलाम,10 जून)। नामली थाने के ग्र्राम मेवासा में चार दिन पूर्व एक कुएं में कूद कर जान देने वाली युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका गर्भवती थी। गर्भ ठहरने के बाद जब उसके प्रेमी ने विवाह करने से मना कर दिया तो युवती ने कुएं में कूद कर जान दे दी।
नामली पुलिस के मुताबिक ग्र्राम मेवासा में प्रहलाद सिंह के कुएं में एक युवती की लाश बरामद की गई थी। मृतिका के पोस्टमार्टम में पता चला कि उसे पन्द्रह माह का गर्भ था। पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग मृतिका का जावरा के ग्र्राम सरसी निवासी सुशील उर्फ छोटू पिता मनीराम भील 19 से प्रेम सम्बन्ध था और सुशील ने मृतिका से कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे। जिसके फलस्वरुप मृतिका गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने के बाद युवती ने कई बार अपने प्रेमी से विवाह करने को कहा,लेकिन उसका प्रेमी सुशील टलमटोल करता रहा। लोक लाज के भय के चलते आखिरकार नाबालिग युवती ने कुएं में कूद कर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी सुशील के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण,बलात्कार के साथ पाक्सो एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.