मध्यप्रदेश: किले के ऊपर ॐ की आकृति देख हर कोई हो गया हैरान, बाद में पता चली सच्चाई
Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश: किले के ऊपर ॐ की आकृति देख हर कोई हो गया हैरान, बाद में पता चली सच्चाई

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित किले के ऊपर ॐ की आकृति देख हर कोई हो गया हैरान, बाद में पता चली सच्चाई

भोपाल। सोशल मीडिया (Social Media) के इस जमाने में रोजाना अजीबो-गरीब चीजें वायरल होती रहती हैं। अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन दुर्ग की एक फोटो तेजी से शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि दुर्ग के ऊपर ॐ की आकृति दिखी। खास बात तो ये है कि जब ये ‘अद्भुत’ घटना घटी, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Couhan) भी वहां पर मौजूद थे। हालांकि इस घटना की हकीकत कुछ ही देर बाद सामने आ गई।

दशहरा मैदान में थे सीएम
दरअसल 28 मई को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Couhan) का रायसेन (Raisen) दौरा था। उस दिन वो अपने हेलीकॉप्टर के जरिए दशहरा मैदान में उतरे। उनको कवर करने के लिए वहां पर बहुत से पत्रकार भी मौजूद थे। इसी दौरान एक फोटो जर्नलिस्ट ने दुर्ग की एक फोटो खीचीं। इसी फोटो में दुर्ग के ऊपर ॐ जैसी आकृति बनी नजर आ रही है। जिसको देखकर सभी हैरान रह गए। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करना शुरू कर दिया।

आकृति पेड़ों का प्रतिबिंब
वहीं दूसरी ओर जब दोबारा से लोगों ने दशहरा मैदान में जाकर उस आकृति की पुष्टि करनी चाही, तो हकीकत कुछ और निकली। दरअसल दुर्ग के ऊपर बहुत सारे पेड़ लगे हैं। उस दिन जो आकृति दिखाई दी वास्तव में वो दो-तीन पेड़ों का प्रतिबिंब था। इसे ही लोग चमत्कार मानकर शेयर कर रहे थे। अभी भी वो पेड़ वहीं पर हैं, दूर से देखने पर कभी-कभी वो ॐ जैसे प्रतीत होते हैं।

मंदिर को खोलने की मांग
आपको बता दें कि रायसेन पहाड़ी के ऊपर बने किले में सोमेश्वर धाम नाम का एक प्राचीन मंदिर है। ये मंदिर समुदाय विवाद और पुरातत्व विभाग की वजह से दशकों से बंद पड़ा है। जिस वजह से इसे सालभर में सिर्फ एक बार यानी शिवरात्रि के दिन खोला जाता है। ऐसे में ॐ की आकृति दिखने के बाद लोग मंदिर को दोबारा से खोलने की मांग पर अड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक वो चाहते हैं कि सोमेश्वर मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाए, ताकी वो पूजा अर्चना कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------