एसपी नरसिंहपुर तीन सप्ताह में दें जवाब

नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाने में बीते मंगलवार की रात अपहरण, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के आरोपी वीरन पिता संतोष ने हथकड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीरन रायसेन जिले के रिछावर नयाखेड़ा का रहने वाला था। पुलिस उसे इन्दौर से गिरफ्तार कर लाई थी। बताया जाता है कि वीरन से मारपीट की गई। इस मामले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=youth-dies-in-police-custody-302195

Please do not enter any spam link in the comment box.