ढाका प्रीमियर लीग में फिर विवाद , रहमान ने फेंकी ईंट
Type Here to Get Search Results !

ढाका प्रीमियर लीग में फिर विवाद , रहमान ने फेंकी ईंट

ढाका ।  ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बाद अब सब्बीर रहमान ने ढाका प्रीमियर लीग में बदसलूकी की है।  शाकिब ने जहां स्टंप उखाड़कर फेंक दिया था, वहीं रहमान ने शेख जमाल टीम के स्पिनर इलियास सनी पर ईंट फेंक दी। , उस समय वह डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। यही नहीं, उन्होंने इसके बाद सनी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नस्लीय टिप्पणी भी की।
लीग के खत्म होने के बाद शेख जमाल ने ढाका मेट्रोपोलिस (सीसीडीएम) की क्रिकेट समिति को पत्र लिखकर रहमान की शिकायत की है और उसे सजा देने की मांग की। रहमान ने बांग्लादेश की ओर से 66 वनडे, 11 टेस्ट मैच और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वो पहले भी विवादों में रहे हैं। नवंबर 2016 में उनकी मैच फीस पर 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उन्होंने मैदान से बाहर कई नियम तोड़े थे। इसके अलावा जनवरी 2018 में उनपर एक मैच के दौरान  मारपीट का आरोप लगा है। 

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=controversy-again-in-dhaka-premier-league-rahman-throws-brick-302231

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------