मुंबई । भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलेंगे। वह सीपीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे। इससे पहले मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने सीपीएल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से खेला था। सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा। स्मित ने कहा कि वह टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अगस्त में वेस्टइंडीज रवाना होंगे। पटेल सीपीएल में बारबाडोस ट्रिडेंट्स का हिस्सा होंगे। ऐसे में अब वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के अनुसार उसका कोई घरेलू क्रिकेटर किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है। इस युवा क्रिकेटर ने अंतिम बार बड़ौदा की तरफ से खेले थे। इसके अलावा उसने गुजरात और त्रिपुरा की ओर से भी खेला है। इस बल्लेबाज ने 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 3000 से अधिक रन बनाये हैं।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=smita-will-be-the-second-indian-cricketer-to-play-in-cpl-299730
Please do not enter any spam link in the comment box.