तलैया पुलिस ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार 
3 हजार रुपए के इनामी बदमाशों से 80 हजार रुपए का मशरूका बरामद 
भोपाल - वरिष्ठ अधिकारियों
के
निर्देशन
पर
भोपाल
जिले
में
अपराधियों
के
नियंत्रण
एवं
लूट
के
आरोपियों
की
धरपकड़
हेतु
अभियान
चलाया
जा
रहा
है
l 
इसी अभियान
के
तहत  बुधवार को
फरियादी
नितिन
अग्रवाल  पिता सुरेशचंद्र
उम्र
30
वर्ष
निवासी
मकान
नंबर
10
नदीम
रोड
इब्राहिमपुरा
की
रिपोर्ट
पर
थाना
तलैया
में
अपराध
पंजीबद्ध
किया
गया
l मामला
सनसनीखेज
एवं
गंभीर
होने
से
वरिष्ठ
अधिकारियों
के
निर्देशन
में
एक
टीम
गठित
कर
आरोपी
की
तलाश
में  त्वरित कार्यवाही
हेतु
रवाना
किया
गया
l  तलाशी के
दौरान
सुचना
मिली
कि
उपरोक्त
हुलिया
का
एक
लड़का
शाहजहानी
पार्क
में
खड़ा
मिला
जो
पुलिस
को
देखकर
भागने
लगा
जिसे
पुलिस
द्वारा
घेराबंदी
कर
पकड़ा
गया
l आरोपी
को
थाने
लाकर  पूछताछ कि
गयी
तो
उसने
लूट
कि
वारदात
करना
कबूल
कर
लिया
l जिसके
मेमोरेंडम
पर
लुटे
गए
मशरूका
एक
सेमसंग
मोबाइल
कीमत
80
हजार
रुपए
का
आरोपी  बलजीत कुचबंदिया
पिता
किशोर
कुचबंदिया
उम्र
20
वर्ष
निवासी
नगर
निगम
कॉलोनी  दुर्गा मंदिर
के
पास
थाना
गौतम
नगर
नारियलखेड़ा
भोपाल
के
द्वारा
पेश
करने
पर
मशरूका
बरामद
किया
गया
l 
आरोपी थाना
गौतम
नगर
में
माह
सितम्बर
से
अपराध
क्रमांक
597/20
 धारा 5/20 NDPS एक्ट
में
फरार
था
जिसके
ऊपर
डीआईजी
द्वारा
3
हजार
रुपए
का
इनाम
घोषित
था
इसके
आलावा
आरोपी
के
विरुद्ध
थाना
तलैया,गौतम
नगर
में
लूट
,अवैध
शस्त्र
एवं
मादक
पदार्थ
के
चार
प्रकरण
पंजीबद्ध
हैं
l आरोपी
की
गिरफ्तारी
के
उपरांत
न्यालय
में
पेश
किया
जाकर
गौतम
नगर
थाने
को
प्रकरण
में
कार्यवाही
हेतु
बताया
गया
l 
थाना  प्रभारी तलैया
डीपी
सिंह
सहायक
उप
निरीक्षक
मिथलेश
त्रिपाठी,शैलेन्द्र
सिंह
,शोभाराम
वर्मा
, आरक्षक
सुदीप
, शैलेन्द्र
, उमेश
कटारे  दीपेंद्र सिंह
बघेल
एवं
नरेश
ओबेराय
की
सराहनीय
भूमिका
रही
l


Please do not enter any spam link in the comment box.