अलीगढ । शराब माफिया ऋषि शर्मा से गोधा के गांव तालिबनगर के पेट्रोल के तार जुडे होने पर मंगलवार को अफसरों ने बुलडोजर चलकर पेट्रोल पंप को ध्वस्त कर दिया।
गोधा क्षेत्र के तालिबनगर में रविवार को पुलिस व पूर्ति विभाग की ओर से पकड़े गए फर्जी पेट्रोल पंप संचालन में पांच लोगों पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। खास बात है कि इस पंप के संचालक राजू मामा के तार जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी शराब माफिया ऋषि शर्मा से जुड़ रहे हैं। दोनों पुराने करीबी हैं। साथ ही इस मामले में गभाना के पूर्ति निरीक्षक शिव कुमार त्यागी की भूमिका भी कई सवालों के चलते संदिग्ध है। इस खुलासे के बाद आबकारी के साथ-साथ आपूर्ति विभाग पर भी माफिया का ग्रहण लगता दिख रहा है। इधर, पुलिस ने मौके से एक मशीन, दो नोजल सहित टैंक जब्त कर लिया है।
डीएसओ राजेश कुमार सोनी ने बताया कि गांव तालिबनगर के पेट्रोल पंप की प्राथमिक जांच में पाया है कि पेट्रोल पंप जिस जमीन पर है, वह खेती की जमीन है। इसके मूल मालिक उमेश कुमार निवासी खुशहालगढ़ी हैं। उमेश कुमार ने बीते मार्च माह में यह जमीन दिव्यांश शर्मा निवासी समद रोड सिविल लाइंस, रोहित अत्री निवासी अजीत नगर, जट्टारी टप्पल को 5 साल के लिए लीज पर दी। बिक्री रिकार्ड के मुताबिक यह पंप 9 मई से चल रहा था। इसके संचालक के तौर पर राजू मामा निवासी सेंटर प्वाइंट, सिविल लाइंस का नाम आया है। पूर्ति टीम को मौके पर सेल्समैन मोहसिन निवासी महेशपुर फाटक और भूपेंद्र निवासी अर्नी पला चांद खैर मिले। उनके पास न तो पंप का लाइसेंस था न एनओसी। राजू मामा का नाम भी इनके द्वारा ही बताया गया। मौके से पेट्रोल, डीजल भरने की एक मशीन, दो नोजल, 20 हजार लीटर का टैंकर, जिसमें 8 हजार लीटर का पेट्रोल चैंबर और 12 हजार लीटर का चैंबर मिला। करीब आठ हजार लीटर ईंधन मौके से बरामद हुआ। 25 मार्च को इस पेट्रोल पंप पर छर्रा के पेट्रोल पंप से 17 हजार लीटर डीजल आया था। मिलावटी ईंधन के साथ ही बॉयोडीजल की आशंका के चलते पेट्रोल व डीजल के सैंपल भरकर लैब भेज दिए हैं। सोमवार को एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने सीओ तृतीय, डीएसओ राजेश कुमार सोनी के साथ गांव तालिबनगर में अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पंप को मौके पर जाकर बुलडोजर से ध्वस्त किया।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=mahabali-demolished-the-thunder-at-the-petrol-pump-300963
Please do not enter any spam link in the comment box.